MP News: सीधी में दूषित पानी पीने से कई लोग हुए बीमार, गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

Contaminated Water: सीधी में कुएं का दूषित पानी पीना एक परिवार को भारी पड़ गया. सोमवार को 12 से अधिक लोग बीमार पड़ गए, जबकि मंगलवार को फिर पांच लोग बीमार हो गए. इससे पहले एक बच्चे की मौत हो गई थी. सभी बीमार लोगों को जिला अस्पताल सीधी में इलाज के लिए भर्ती किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP News: सीधी में दूषित पानी पीने से कई लोग हुए बीमार, गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम.

MP Today News: बारिश के दिनों में पानी और खाना दोनों को खाने और पीने से पहले थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि दूषित पानी पीने से सीधी में एक परिवार के 12 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. वहीं, इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. मंगलवार को फिर से पांच मरीज मिले हैं, ये लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं. मामला रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत चकडौर गांव का है. बीमार लोगों का इलाज जिला अस्पताल सीधी में चल रहा.

एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया अस्पताल

मिली जानकारी के अनुसार पांच लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर मिली, इसके बाद एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. ताला प्वॉइंट के ईएमटी मुकेश कुमार और ओंकार द्विवेदी ने अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की.

Advertisement

इनकी बिगड़ी तबीयत

उर्मिला सिंह (13)
उर्मिला सिंह (7)
मुस्कान सिंह (5)
गीता सिंह(32)
प्रियंका सिंह (24)

ये भी पढ़ें- लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, CM मोहन यादव ने लिया फैसला

Advertisement

डॉक्टरों की टीम पहुंची गांव

लगातार उल्टी दस्त की शिकायत मिलने की वजह से डॉक्टरों की टीम चकडौर गांव में पहुंची और सतत रूप से निगरानी कर रही है. बताया गया कि सभी मरीज एक ही परिवार के हैं, जो कुआं का दूषित पानी पीने की वजह से बीमार हुए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  Paris Olympics 2024: 'पिस्टल क्वीन' मनु भाकर ने रचा इतिहास, सरबजोत के साथ मिलकर भारत को दिलाया गोल्ड