छतरपुर में 1200 लोगों ने अभी तक जमा नहीं किए हथियार, SP ने दिए कार्रवाई के निर्देश

जिले में अभी 15 से 20 प्रतिशत शस्त्र जमा होना बाकी हैं. छतरपुर एसपी का कहना है कि जिनके भी शस्त्र अभी जमा नहीं हुए हैं, उनकी जानकारी एकत्र की जा रही है. यह प्रक्रिया भी तीन से चार दिन में पूर्ण हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
छतरपुर में 1200 लोगों ने अभी तक जमा नहीं किए हथियार

Chhatarpur News : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के चलते 144 धारा लागू कर दी गई है जिसमें शस्त्र लेकर चलना और घर में रखना अपराध (Crime) माना गया है. शस्त्र जमा करने की तिथि निकल चुकी है फिर भी 1 हजार से अधिक शस्त्र अभी तक जमा नहीं हुए हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी की ओर से जिले के सभी शस्त्र लाइसेंस (Arms License) निलंबित करते हुए 16 अक्टूबर तक शस्त्र थाने में जमा करने निर्देश दिए गए थे.

जब शस्त्र जमा नहीं हुए तो तिथि 19 अक्टूबर तक बढ़ाई गई लेकिन उसके बाद भी कई हथियार स्वामियों को अपने हथियार से इतना प्रेम है कि वे उन्हें जमा नहीं करना चाहते हैं. इसके लिए एसपी अमित सांघी ने अब सख्त रवैये में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि शस्त्र जमा करने की प्रक्रिया तीन दिन के अंदर पूर्ण की जाए. उक्त अवधि में शस्त्र जमा न करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

यह भी पढ़ें : छतरपुर में दीवारों से नहीं हटाया गया पोस्टर, आर्दश आचार संहिता की उड़ रही धज्जियां, जिम्मेदार मौन

1200 लोगों ने नहीं जमा किए हथियार

जानकारी के अनुसार जिले में करीब 9 हजार शस्त्र लाइसेंस हैं.

विधानसभा चुनाव के चलते उक्त शस्त्रधारियों को संबंधित थानों में शस्त्र जमा करने के लिए 19 अक्टूबर तक अंतिम समय दिया गया था. लेकिन जिले में अभी 1200 ऐसे शस्त्रधारी हैं जिन्होंने अपने शस्त्र संबंधित थानों में जमा नहीं किए हैं.

इन शस्त्रधारियों का अपने शस्त्रों के प्रति इतना मोह देखा जा रहा है कि उन्हें आदर्श आचार संहिता की भी परवाह नहीं है.

Advertisement

बाबू और स्टाफ से पहचान का ले रहे फायदा

हालांकि एसपी ने अब सख्त निर्देश दिए हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की भी बात कही है. कई हथियार स्वामियों की थाने के बाबू से पहचान होने के करण वे हथियार जमा करने में जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं. उनका मानना है कि बाबू और स्टाफ से पहचान है, वे जब चाहें तब हथियार जमा कर देंगे. इसके चलते वे अपने शस्त्रों को थाने में जमा करने की तय तिथि निकल जाने के बाद भी रखे हुए हैं और उन्हें कोई परवाह नहीं है.

यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले AAP प्रत्याशी की किरकिरी... प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दर्ज हुई FIR 

15 से 20 प्रतिशत हथियार जमा होना हैं बाकी

जिले में अभी 15 से 20 प्रतिशत शस्त्र जमा होना बाकी हैं. छतरपुर एसपी का कहना है कि जिनके भी शस्त्र अभी जमा नहीं हुए हैं, उनकी जानकारी एकत्र की जा रही है. यह प्रक्रिया भी तीन से चार दिन में पूर्ण हो जाएगी. इसके बाद जो शस्त्रधारी जमा करने से वंचित होते हैं, उन पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement