MP Government Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) की कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में बुधवार को कई बड़े फैसले लिए गए. अब किसानों के लिए नामांतरण और बंटवारा साइबर तहसील के माध्यम से होगा. इसके साथ ही एक माह में सभी प्रकरणों का निराकरण हो, इस पर जोर दिया गया. वहीं, एमपी में जन्माष्टमी इस बार खास अंदाज से मनाई जाएगी.
अंत्येष्टि की बढ़ाई गई राशि
1900 करोड़ रुपये सरकार बहनों के खाते में एक साथ सिंगल क्लिक के जरिए डालेगी. प्रदेश के सभी आदिवासी छात्रावासों में सुविधा और सुविधा को लेकर अधिकारियों की टीम बनाई जाएगी. कैबिनेट में इस संबंध में फैसला किया गया. अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर सरकार सुधार के लिए फंड भी देगी. इमरजेंसी के समय जेल गए स्वतंत्रता सेनानियों को सरकार उनके निधन पर अंत्येष्टि के लिए 8 से 10000 रुपये की व्यवस्था की.राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाले का सरकार ने फैसला लिया है.
पेपरलेस होगी मोहन कैबिनेट
खास बात ये है कि मोहन सरकार की कैबिनेट पेपरलेस होगी. ये निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया गया. इस बीच ई कैबिनेट शुरू करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है. जल्द सरकार ई गवर्नेंस सिस्टम लागू करेगी.वित्त विभाग की दो एजेंसियों को मर्ज किया गया. अब सरकार के बजट और लोन की निगरानी करेगी. लोन के दौरान सावधानियां और एक्सपर्ट भी कॉन्ट्रैक्ट बेस पर रखे जाएंगे.
इन जिलों बनेगी नई जेल
मध्य प्रदेश में नई जेल भी बनाई जाएगी. मैहर, बुरहानपुर में नई जेल बनेगी. जेल के निर्माण के साथ कैदियों को आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और तकनीकी कौशल से जोड़ने का सरकार का प्रयास करेगी. 15 अगस्त को कैदी रिहा होंगे, जिन गरीब कैदियों के पास पैसे नहीं है. रिहाई के लिए उनका सरकार दंड भी भरेगी.
ये भी पढ़ें- Bilaspur: PSC घोटाले को लेकर कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर CBI का छापा, बेटे का हुआ था सेलेक्शन
घर तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम चलेगा
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम चलेगा. इसके साथ ही रैली का भी आयोजन सरकार की तरफ से किया जाएगा. हर घर में तिरंगा लगाया जाएगा. हर पंचायत स्तर तक रैली निकाली जाएगी. झंडे की व्यवस्था के लिए जनप्रतिनिधि और सरकार व्यवस्था करेगी. सभी महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं की साफ सफाई भी होगी. इस दौरान जीवित स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान भी सरकार करेगी.
ये भी पढ़ें- IIT इंदौर ने बनाए अनोखे जूते: हर कदम पर बिजली बनाएगें सैनिक, बच्चों-बजुर्गों को भी ये बड़ा फायदा