सिरफिरे शख्स ने पत्नी और बुआ सास पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, दोनों बुरी तरह झुलसीं

MP News:मंदसौर में पति ने अपनी पत्नी और बुआ सास पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इस मामले में दोनों बुरी तरह से घायल हो गई हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलखूंटा में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. एक पति ने अपनी पत्नी ममता और उसकी बुआ पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इस घटना में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

लंबे समय से चल रहा था विवाद

जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर दोनों की न्यायालय में पेशी थी. कोर्ट से लौटने के बाद ममता अपनी बुआ के साथ नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलखूंटा चली गई थीं.

पेट्रोल डालकर आग लगाई 

आरोपी पति राजूनाथ वहां पहुंचा और विवाद के दौरान पहले अपनी पत्नी ममता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जब ममता की बुआ उसे बचाने आगे आईं, तो आरोपी ने उन पर भी पेट्रोल डालकर आग लगा दी.आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई.  आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया और दोनों घायलों को बचाया. परिजन दोनों महिलाओं को तुरंत मन्दसौर जिला अस्पताल ले गए, जहां उनका उपचार शुरू किया गया है. 

ये भी पढ़ें खूंखार नक्सली पापाराव... 25-30 नक्सलियों के साथ हथियार लेकर घूम रहा, सरेंडर नक्सली ने किए कई सारे खुलासे 

Advertisement

ये भी पढ़ें खुरई में बदले सियासी संकेत, एक मंच पर दिखे वो कद्दावर नेता जो रहे हैं एक-दूसरे के कट्टर विरोधी

Topics mentioned in this article