मंदसौर में गरबा प्रैक्टिस कर रही महिला का अपहरण, युवती को घसीटते हुए ले गए 6 लोग, आरोपी गिरफ्तार

Mandsaur woman kidnapped: मध्य प्रदेश के मंदसौर के खानपुरा में गरबा प्रैक्टिस कर रही महिला का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. ये लोग उसे घसीटते हुए अपने साथ ले गए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mandsaur woman kidnapping Video: मध्य प्रदेश के मंदसौर के खानपुरा में गरबा प्रैक्टिस कर रही महिला का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. ये लोग उसे घसीटते हुए अपने साथ ले गए. इन लोगों में दो महिलाएं भी शामिल थी. वहां मौजूद एक युवती ने बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे आरोपियों ने धक्का दे दिया. एक आरोपी के हाथ में कट्टा था. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही घटनाक्रम में उनके द्वारा उपयोग में लाया गया खिलौना पिस्टल और वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है.

महिला को घसीटते हुए अपने साथ ले गए 6 लोग

दरअसल, खानपुरा के भावसार धर्मशाला में महिलाएं और युवतियां गरबा की प्रैक्टिस कर रही थीं, तभी 4 युवक और दो महिलाएं वहां पहुंची और गरबा कर रही महिला को पकड़ लिया और उसे घसीटते हुए अपने साथ ले जाने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद सभी लोग डरकर पीछे की तरफ भाग गए. वहीं एक युवती उसे बचाने आई, लेकिन आरोपी महिलाओं ने उसे धक्का दे दिया. इसके बाद महिला को घसीटते हुए अपने साथ जबरदस्ती ले गए. 

सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने जिले में नाकाबंदी करा दी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही महिला को बरामद कर लिया है.

Advertisement

पति को छोड़ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी महिला

जानकारी के अनुसार, महिला की पहले से शादी शुदा है, बावजूद इसके एक युवक के साथ मंदसौर में पिछले चार महीनों से लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी. शनिवार भावसार धर्मशाला में प्रैक्टिस करने पहुंची थी तभी उसके परिजन वहां पहुंच गए और उसे जबरन खींचकर अपने साथ ले गए. इस दौरान पिस्टल नुमा वस्तु भी लहराई गई. 

ये भी पढ़े: Baloda Bazar में चोरों के निशाने पर अफसरों की कॉलोनी: तहसीलदार, पटवारी सहित 7 घरों के ताले तोड़े

Advertisement

Topics mentioned in this article