MP News: अस्पताल में गुंडागर्दी की शर्मनाक तस्वीरें आई सामने, मां का एक्सरे कराने आए बेटे की भी 'तोड़ दी हड्डी-पसली'

Sanjay Gandhi Hospital News: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक रीवा के संजय गांधी अस्पताल में अपनी मां का एक्स रे कराने के लिए भाई-बहन अपनी मां के साथ तीमारदार बनकर आए. इस दौरान मामूली विवाद होने पर रेडियोलॉजी विभाग के स्टाफ ने युवक को एक्स-रे रूम में बंद कर इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया. जानिए, आखिर पूरा मामला क्या है ?

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) स्थित संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) से अस्पताल में गुंडागर्दी की शर्मनाक तस्वीरें सामने आई है. यहां, अपनी मां का इलाज कराने आए एक बेटे को एक्स-रे (X-Ray) रूम के कमरे में बंद कर तब तक पीटा गया, जब तक लड़का बेहोश नहीं हो गया. बताया जाता है कि मारपीट करने वालों में एक्स-रे डिपार्टमेंट की दो लड़कियां भी शामिल थी. मारपीट के बाद अस्पताल प्रबंधन ने लड़के का सीटी स्कैन कराया है.

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक रीवा के संजय गांधी अस्पताल में अपनी मां का एक्स रे कराने के लिए भाई-बहन अपनी मां के साथ तीमारदार बनकर आए. इस दौरान मामूली विवाद होने पर रेडियोलॉजी विभाग के स्टाफ ने युवक को एक्स-रे रूम में बंद कर बुरी तरह से पीटा. मारपीट से भाई के बेहोश होने के बाद बीच बचाव करने आई बहन को भी पीट दिया गया. इस घटना में बेहोश हुए युवक की बहन ने बताया कि भाई की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि पिटाई के बाद लंबे समय तक भाई को होश नहीं आया था.

Advertisement

जांच में जुटा अस्पताल प्रशासन

वहीं, घटना के बाद अब अस्पताल प्रबंधन कमेटी बनाकर जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहा है.  संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. हालांकि, उनकी नजर में पीड़ित ही गुनहगार है. लेकिन, उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि मारपीट में दो लड़कियां (नर्स स्टाफ) भी शामिल थी. वहीं, इस पूरे मामले पर संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि कमेटी बनाकर सीसीटीवी और तमाम बातों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ऐसे घटी घटना

घटना के संबंध में घायल युवक की मां फूलमती शुक्ला ने बताया कि वह पिछले शनिवार को संजय गांधी अस्पताल आई थी. उसका पैर टूट गया था, तब डॉक्टर ने उसके पैर में प्लास्टर बांध दिया था और इस शनिवार को बुलाया था. इस शनिवार वह अपने बेटे देवेंद्र नाथ शुक्ला और बेटी शशि मिश्रा के साथ अस्पताल में एक्स-रे कराने आई थी. लंबे समय तक उसको एक-रे रूम के बाहर बैठाया गया, उसका एक्सरे करने के लिए कोई तैयार नहीं था. किसी तरीके से एक्स-रे किया गया और उसके बाद रिपोर्ट देने में आनाकानी की जाने लगी, जिसके चलते उनके बेटे ने एक्स रे रिपोर्ट मांगी तो कुछ कहा सुनी हुई. इसके बाद चार-पांच लोग मेरे बेटे को एक्स-रे रूम के अंदर खींच कर ले गए और इतना मारा कि एक्स-रे रूम में खून ही खून हो गया और मेरा बेटा बेहोश हो गया. अपने भाई को बचाने के लिए जब मेरी लड़की शशि मिश्रा एक्स-रे रूम का दरवाजा पीट रही थी, तो उसके साथ भी मारपीट कर उसे बाहर कर दिया गया.  उन्होंने बताया कि कमरे में बंद करके देवेंद्र नाथ को तब तक एक्स-रे डिपार्टमेंट की लड़कों ने पीटा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया.  जब लड़का बेहोश हो गया, तो एक्स-रे डिपार्टमेंट के मारपीट करने वालों के हाथ पांव फूल गए. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. मारपीट में देवेंद्र नाथ शुक्ला बेहोश हो गए. इसके बाद उसका सिटी स्कैन कराया गया. फिलहाल, उसकी हालत बेहतर हो गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- बाबू सिंधी प्रकरण में न्यायालय का बड़ा फैसला, सरगना समेत तीन तस्करों को 15 -15 साल की सजा, 5 आरोपी दोषमुक्त

संजय गांधी अस्पताल में इस तरीके की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. कभी वार्ड बॉय की ओर से, तो कभी गार्ड की ओर से. इस बार तो एक्स-रे करने वालों ने ही जमकर मारपीट कर दी. मारपीट करने वाले में दो लड़कियां भी शामिल थीं. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर रेडियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर संजीव शर्मा ने कहा कि मारपीट की जानकारी मिली है. एक कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच करेंगे. इस दौरान जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें- Lakhpati Didi बनाने के रिकॉर्ड लक्ष्य की ओर सरकार...शिवराज बोले- बहनें खुश तो मेरी जिंदगी सफल