Dhar Honeytrap: साला निकला हनीट्रैप का मास्टरमाइंड, जीजा को महिला से बनवाया बंधक, फिर बहन से मांगी 12 लाख की फिरौती

MP Honeytrap Incident: एक शख्स ने अपने जीजा को हनीट्रैप में फंसाने की योजना बनाई. उसने एक महिला के जरिए जीजा को बंधक बनवा लिया और परिवार से 12 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Honeytrap in Dhar: धार पुलिस ने हनीट्रैप मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि हरदा का किसान कपिल जाट, जो हनीट्रैप में फंसा था, उसका मास्टरमाइंड उसका साला ही निकला है. आरोपी ने कपिल को महिला के जरिए हनीट्रैप में फंसाकर 12 लाख रुपये की डिमांड की थी. हालांकि, पुलिस ने उसे छुड़वा लिया. मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें कपिल का साला राजेंद्र सिंह चौहान भी शामिल है. यही इस कांड का असली मास्टरमाइंड था.

साले राजेंद्र ने ही आरोपियों को कपिल के बारे में जानकारी दी थी और फिर मिलकर 12 लाख रुपये ऐंठने की योजना बनाई थी. उसने दो महिलाओं की कपिल से दोस्ती करवाई थी. पहली महिला कपिल को ठग नहीं पाई तो दूसरी महिला के साथ मिलकर राजेंद्र ने योजना बनाई थी.

Advertisement

कपिल की फेसबुक आईडी महिला को दी

उसने एक महिला कृति को फेसबुक आईडी दी थी. फिर महिला ने कपिल से दोस्ती की और बातें करके उसे फंसा लिया. महिला ने कपिल को फंसाकर धार में अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उसको बंधक बना लिया था. आरोपियों ने कपिल के परिवार से 12 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्यवाही की और कपिल को सुरक्षित मुक्त करा लिया.

Advertisement

पत्नी ने अपने भाई से मांगी थी मदद

कोतवाली पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तार के बाद पता चला कि कपिल की पत्नी ने पहले अपने भाई से मदद मांगी थी. राजेंद्र सिंह ने बहन को भरोसा दिलाया कि उसका जीजा सुरक्षित हैं, लेकिन वह खुद इस साजिश का हिस्सा था.

Advertisement

फरार महिला की तलाश

पुलिस को लगा कि राजेंद्र सिर्फ एक गवाह है, लेकिन बाद में पता चला कि वही मास्टरमाइंड था. पुलिस ने इस मामले में अब तक एक महिला, मास्टरमाइंड राजेंद्र समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार हो चुकी है. वहीं, एक महिला आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है.

Topics mentioned in this article