सांप ने काटा तो उसे पकड़कर अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टर से इलाज करने को कहा

Ujjain Snake Bite: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक अजीब घटना हुई. यहां एक युवक को सांप ने डस लिया. इस पर पीड़ित सांप को पकड़कर चरक भवन अस्पताल पहुंच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ujjain Hindi News: देश में कभी-कभी ऐसे अजीब मामले देखने को मिलते हैं, जो सभी को चौंका देते हैं. अब एक ऐसी ही घटना मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में देखने को मिली है. एक युवक को जब सांपने डस लिया तो उसने सांप को तभी पकड़ लिया और उसे लेकर अस्पताल पहुंच गया, लेकिन अस्पताल में अफरातफरी की स्थिति तब मच गई, जब युवक के हाथ से सांप छूट दया. यह मामला उज्जैन के चरक भवन अस्पताल का है.

जानकारी के अनुसार, सागर चौधरी नाम के युवक को बुधवार को सांप ने काट लिया था. फिर उसने तुरंत ही तीन फीट लंबे सांप को पकड़ लिया और इलाज के लिए आगर रोड स्थित चरक भवन अस्पताल पहुंच गया. वह सांप को हाथ में पकड़कर ले गया, जिसने उसे काटा था. युवक के हाथ में सांप देख अस्पताल में भी भीड़ लग गई, लोग रिकॉर्डिंग करने लगे. इसी दौरान उसके हाथ से सांप छूट गया, जिससे अस्पताल में अफरा–तफरी मच गई.

अस्पताल से भागा पीड़ित

घटना के बाद युवक ने सांप को फिर पकड़ा और पॉलीथिन में डाल लिया, लेकिन कार्यवाही न हो जाए इस डर से अस्पताल से छुट्टी ली ओर सांप लेकर चला गया. बाद में घटना के सोशल मीडिया पर वायरल हो गए

Topics mentioned in this article