शादीशुदा महिला से प्रेम करना युवक को पड़ा भारी, गला घोंटने के बाद कुल्हाड़ी से काटा; महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार

MP News in Hindi: सागर जिले की जैसीनगर पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा किया है. बीते दिनों जैसीनगर के जंगल में रायसेन के युवक की लाश मिली थी, अब यह अवैध संबंध से जुड़ा मामला निकला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sagar Crime News: सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कंदेला के जंगल में 28 जून को मिले अज्ञात शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. यह सनसनीखेज मामला अवैध संबंधों से जुड़ा निकला है. पुलिस ने हत्या में शामिल महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि 28 जून को कंदेला जंगल चौकी के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ था, जो बुरी तरह सड़-गल चुका था. शव के पास मिले कपड़े, चैन व अंगूठी के आधार पर मृतक की पहचान हल्ले उर्फ भरत कुशवाहा के रूप में हुई. वह रायसेन जिले के बेगमगंज थाना अंतर्गत ग्राम भुरेरू का रहने वाला था.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर पर भारी वस्तु से वार और गला घोंटने से मौत की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की.

तकनीकी साक्ष्यों से खुला राज

पुलिस टीम ने मामले की गहराई से जांच करते हुए तकनीकी विश्लेषण और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर ग्राम कंदेला निवासी रोहित कुशवाहा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में रोहित ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया.

Advertisement

अवैध संबंध बना हत्या की वजह

रोहित ने बताया कि मृतक भरत कुशवाहा के उसकी मौसी माया कुशवाहा से पिछले दो वर्षों से अवैध संबंध थे, जो पिछले एक साल से विवादास्पद हो चुके थे. भरत आए दिन माया को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था, मारपीट करता और जान से मारने की धमकियां देता था. इससे परेशान होकर माया ने अपनी आपबीती अपने भांजे रोहित को बताई.

इसके बाद रोहित ने अपने मामा विष्णु पटेल (निवासी बिजोरा) को मामले की जानकारी दी. फिर रोहित, विष्णु और उनके साथी गजब सिंह ने मिलकर भरत की हत्या की साजिश रची. माया ने 23 जून को किसी बहाने से भरत को कंदेला बुलवाया, जहां तीनों आरोपियों ने उसे जंगल में ले जाकर पत्थर से वार किया, फिर गमछे से गला घोंटा और कुल्हाड़ी से हमला कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने मृतक का मोबाइल छिपा दिया और पर्स सड़क पर फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बाद में बरामद कर लिया.

Advertisement

चार आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

पुलिस ने मामले में महिला माया कुशवाहा, रोहित कुशवाहा, विष्णु पटेल और गजब सिंह को गिरफ्तार कर हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- 'लोग घर से जल्दी निकलते क्यों हैं?' 40 घंटे के जाम में 3 मौतों पर HC में NHAI का अजीब बयान

Advertisement
Topics mentioned in this article