शादी की चाह में गया अधेड़ 25 दिन से लापता, अनुरुद्धाचार्य के मंच से शुरू हुई थी कहानी

Jabalpur Hindi News: एक 49 वर्षीय व्यक्ति अपनी शादी की चाहत को लेकर चर्चा में आया था. उसने कथावाचक अनुरुद्धाचार्य के मंच पर अपनी समस्या बताई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: जबलपुर जिले के मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम पड़वार (खितौला) निवासी इंद्रकुमार तिवारी (49) की शादी की चाहत अब पूरे गांव और पुलिस के लिए रहस्य बन गई है. इंद्रकुमार ने बीते मई माह में सिहोरा के पास रिवंझा गांव में आयोजित प्रसिद्ध कथावाचक अनुरुद्धाचार्य के कथा मंच पर अपनी शादी न होने की समस्या बताई थी. महाराज ने समाधान तो नहीं बताया बल्कि मजाक किया, जिससे उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फिर जालसाजों की नजर उस पर पड़ गई और शुरू हो गई एक शातिर साजिश.

बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात गिरोह ने इंद्रकुमार से संपर्क कर "खुशी" नामक युवती से शादी कराने का झांसा दिया. इंद्रकुमार को भरोसे में लेकर गोरखपुर बुलाया गया और साथ में दुल्हन के जेवर और नकदी लाने को भी कहा गया. 2 जून की शाम वह घर से निकले और कहा कि 6 जून तक लौट आएंगे. उसके बाद से न वे लौटे, न ही उनका कोई सुराग मिला.

25 दिन से हैं लापता

गांव के लोग और रिश्तेदार हैरान हैं, क्योंकि इंद्रकुमार के परिवार में अब कोई सगा संबंधी नहीं बचा. माता-पिता नहीं हैं , वह खुद खेती करता था और साथ ही अतिथि शिक्षक के रूप में भी कार्यरत था. 8 जून को परिजनों ने मझौली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस यूपी में उनकी तलाश में जुटी है, लेकिन 25 दिन बीत जाने के बाद भी इंद्रकुमार की कोई खबर नहीं है.

यह मामला सोशल मीडिया की वायरल कहानी से शुरू होकर एक जालसजी के गिरोह तक पहुंच गया है,अब यह एक गहरी जांच का विषय बन चुका है, क्या यह सिर्फ ठगी है या इसके पीछे कुछ और रहस्य छुपा है?

Advertisement

ये भी पढ़ें- सबूत खंगालने नाले में घुसी शिलॉन्ग पुलिस, बंदूक के साथ हाथ लगीं सोनम-राज की ये चीजें; सिलोम जेम्स कर रहा खुलासे