गुना जिले में शांति पब्लिक स्कूल रोड पर अमेरिका से अपनी बहन की शादी में आए युवक के साथ हुई सनसनीखेज लूट और मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. कोतवाली पुलिस ने वारदात में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने न केवल लूटी गई चांदी की चेन बरामद की, बल्कि आरोपियों को शनिवार रात उसी घटनास्थल पर ले जाकर तफ्तीश की, जहां उन्होंने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान सड़क पर आरोपियों का जुलूस निकलता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की.
दरअसल, फरियादी तरुण राठौर अमेरिका की एक प्रतिष्ठित निजी कंपनी में कार्यरत है. वह अपनी छोटी बहन की शादी में शामिल होने के लिए सात समंदर पार से अपने घर गुना आए थे. 25 दिसंबर की रात जब वह अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे, तभी शांति पब्लिक स्कूल के पास बदमाशों ने उन्हें घेरकर बेरहमी से पीटा था.
ऑनलाइन फिरौती भी वसूली
बदमाशों ने न केवल उनकी चांदी की चेन लूटी, बल्कि उन्हें डरा-धमकाकर यूपीआई के जरिए ऑनलाइन फिरौती वसूलने की कोशिश भी की थी. तकनीकी खराबी के कारण ट्रांजैक्शन फेल होने पर बदमाशों ने उनके सिर पर जानलेवा प्रहार किया था, जिससे उन्हें गहरे टांके आए थे.
शहर के बीचोबीच हुई वारदात
शहर के बीचोबीच हुई इस वारदात ने पुलिस की साख पर सवाल खड़े कर दिए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली टीआई सीपीएस. चौहान ने तत्काल विशेष टीमों का गठन किया. मुखबिर तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को धर दबोचा.
आदतन अपराधी है मुख्य आरोपी
पकड़े गए आरोपियों की पहचान सूरज बरार, प्रमोद यादव, बलराम धाकड़ और दीपक नामदेव के रूप में हुई है. टीआई चौहान के अनुसार, मुख्य आरोपी सूरज बरार एक आदतन अपराधी है और उस पर पूर्व में भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई दोनों चांदी की चेनें भी बरामद कर ली हैं.
घटनास्थल पर क्राइम सीन रीक्रिएट किया
वहीं, गिरफ्तारी के बाद पुलिस चारों आरोपियों को पैदल ही उस स्थान पर लेकर पहुंची जहां उन्होंने तरुण राठौर को घेरा था. हालांकि, पुलिस इसे सीन रिक्रिएशन और घटनास्थल की तफ्तीश बता रही है, लेकिन जिस तरह से आरोपियों को सड़क पर ले जाया गया, वह आमजन के लिए बदमाशों के मन में खौफ पैदा करने वाला संदेश था.
टीआई चौहान ने बताया कि आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गिरोह ने शहर में अन्य कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.