Balaghat News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में उस समय सनसनी फैल गई, जब छोटे पुल पर एक शख्स बाइक सहित गिर गया और उसकी मौत हो गई. एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने उसके शव को काफी मशक्कत के बाद निकाला. जानकारी के अनुसार, बालाघाट निवासी रणबत सिंह कोरे शनिवार को अपने घर से निकला था.
काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों उसे ढूंढने लगे. वहीं, रविवार को उसका हेलमेट छोटे पुल के पास मिला. उसके बाद जब उसे ढूंढा गया तो उसकी बाइक नदी के अंदर मिली. थोड़ी देर बाद एसडीआरएफ की टीम ने उसके शव को नदी से ढूंढ निकाला. उसकी मौत कैसे हुई, पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है.
8 क्लास के बच्चों को पढ़ाने के लिए है मात्र 3 शिक्षक
वहीं, बालाघाट की शिक्षा में यह सिर्फ कागजों पर ही दिखाई पड़ता है. दरअसल, बालाघाट करीब 100 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित स्कूलों की हालत खराब है. वहां पर 5 गावों के बच्चों के लिए मात्र एक ही स्कूल है. इतना ही नहीं आठ कक्षाओं के 72 बच्चों के लिए महज तीन ही शिक्षकों की व्यवस्था है.
5 गांवों के बच्चों के लिए एकमात्र स्कूल
बालाघाट के अति नक्सल प्रभावित गांव में टेमनी (सायर) में एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला है. यहां पर 5 गांवों के बच्चों के लिए महज एक स्कूल है. यहां पर टेमनी के अलावा सायर, संदुका, केरड़ी और कमाड़ी के बच्चे पढ़ने आते हैं. ऐसे में उन्हें इतने दूर आने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- 10वीं शताब्दी के ऐतिहासिक धरोहर की हालत खराब! कैसी है लांजी किले की हालत, बालाघाट का है टूरिस्ट डेस्टिनेशन