Dhar : गर्दन में लिपटी पतंग की तार, 24 घंटे तक जूझने के बाद हार गया ज़िंदगी की जंग

Chinese Majha Ban : इस दौरान हिमांशु की गर्दन कट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. विनोद को भी आंख के पास चोटें आईं. अस्पताल में इलाज के दौरान हिमांशु की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dhar : गर्दन में लिपटी पतंग की तार, 24 घंटे तक जूझने के बाद हार गया ज़िंदगी की जंग

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर से एक दुखद खबर सामने आई है. इंदौर में मकर संक्रांति के दिन एक युवक की मौत हो गई और कारण था पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल किया गया चाइनीज मांझा. यह घटना मंगलवार शाम को इंदौर के चंदन नगर इलाके में फूटी कोठी ब्रिज के पास हुई. हिमांशु सोलंकी (19)  धार जिले के मनावर में एक निजी बैंक में काम करता था. बीते दिन वह अपने रिश्तेदार विनोद के साथ LPG सिलेंडर लेने जा रहा था. तभी अचानक पतंग का मांझा उसकी गर्दन से टकरा गया. इस दौरान हिमांशु की गर्दन कट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. विनोद को भी आंख के पास चोटें आईं. अस्पताल में इलाज के दौरान हिमांशु की मौत हो गई.

घटना के बाद आज हुई मौत

घटना के बाद शव को देर शाम इंदौर से मनावर लाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया. इस घटना से परिवार के लोग बहुत दुखी हैं और उनके घरवाले रो-रो कर परेशान हैं. मनावर के विधायक हीरालाल अलावा ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और कहा कि चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के बावजूद ये बिक रहे हैं और यह लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार और प्रशासन से सवाल करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

चाइनीज मांझा बना जानलेवा ! प्रतिबंध के बाद बाजार में क्यों बिक रहा ये ? क्या भूल गए कनिष्क की मौत

Advertisement

पतंग उड़ाने वाली चाइना डोर से कटा युवक का गला, बैन के बाद भी धड़ल्ले से बिक रहा मांझा

Advertisement

किलर बना चाइनीज मांझा ! परिजनों को 10 लाख का मुआवजा और नौकरी देने की उठी मांग 

क्या होता है चायनीज मांझा ?

जानकारों के मुताबिक, चायनीज मांझा नायलॉन की तरह होता है जो आसानी से कटता या टूटता नहीं है. इसी वजह से पतंग उड़ाने वाले इसे पसंद करते हैं. लेकिन ये मांझा कई गंभीर हादसों का कारण बन चुका है. दो साल पहले इसी मांझे से एक युवती की गला कटने से मौत हो गई थी. दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई है कि अगर किसी के पास यह मांझा मिला तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन फिर भी हर साल त्यौहार आदि के मौके पर कुछ लोग इसका इस्तेमाल करते नज़र आते हैं.

Topics mentioned in this article