Ujjain Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन शहर के नेहरू नगर क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी. यहां एक 32 साल के युवक की कार्डियक अरेस्ट (Heart Attack) से मौत हो गई. असल में, युवक अपनी बेटी के साथ रात के समय दूध और अन्य सामग्री खरीदने के लिए पास की डेयरी पर गया था. घटना उस वक्त हुई, जब युवक दुकान में सामान खरीदने के लिए अपनी जेब से पैसे निकाल रहा था. अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा और असहाय हो गया. आसपास के लोगों ने उसकी जान बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई. युवक को दिल का दौरा पड़ने की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
बहुत कोशिश की लेकिन नहीं बची जान
युवक के अचानक गिरने पर दुकान पर आए अन्य लोगों ने तुरंत युवक को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह दोबारा गिर पड़ा. कुछ देर तक लोगों ने उसे संभालने की कोशिश की. फिर उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी जान चली गई. डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई, जिसमें युवक के अचानक गिरने का स्पष्ट वीडियो दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें :- Tikamgarh News: खुले में हो रही थी अफीम की अवैध खेती, दो करोड़ कीमती फसल पर पुलिस ने लिया एक्शन
ढोल बजाने का काम करता था युवक
जानकारी के अनुसार, मृत युवक विजय, ढोल बजाने का काम करता था और अपने परिवार की देखभाल करता था. उसकी मौत के बाद उसके परिवार और आसपास के लोगों में शोक की लहर है. यह घटना उस समय घटी जब वह अपनी बेटी के साथ सामान खरीदारी करने निकला था. लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि यह उसकी आखिरी यात्रा होगी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :- Haunted House: तीन मौतों के बाद ‘भूतिया घर' बना दहशत का केंद्र, गांव में फैली सनसनी, जानें-पूरा मामला