पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक को हाथ-पैर बांध पीटकर मार डाला, युवक की मौके पर ही मौत

खंडवा जिले के मलगांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है, जहां दो आरोपियों ने युवक के घर में घुसकर उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Khandwa Hindi News: खंडवा जिले के मलगांव में दो युवकों ने एक युवक के घर में घुसकर हाथ पैर बांध कर लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. सूचना पर खालवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था. वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. शुरुआती जांच में मामला अवैध संबंध को होना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह पुलिस को खालवा थाने के मलगांव से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है. फौरन मौके पर ASP ग्रामीण और SDOP हरसूद खालवा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थे. मृतक व्यक्ति देवीराम गांव का ही रहने वाला है. वह युवक के साथ दो लोगों ने मारपीट की थी, जिससे उसकी मौत हो गई.

शुरुआती जांच में मृतक व्यक्ति का आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध का शक था, जिसके चलते आरोपी ने अपने साले के साथ मिलकर देररात युवक के साथ मारपीट की जिसके कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। वही दोनों आरोपियों को भी हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें- मुश्किल में फंसता नजर आ रहा राजा रघुवंशी का परिवार! महिला ने बेटे के साथ घर पर किया हंगामा; जानिए पूरा मामला

Advertisement
Topics mentioned in this article