MP News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां, एक युवक ने श्मशान पर जलती चिता की राख को ठंडा किया और उससे नहाया. इसके बाद वह खोपड़ी और अस्थियों को पॉलीथिन में रखकर घर ले गया. अगले दिन गुरुवार को मृतक के परिजन जब अस्थि संचय के लिए श्मशान पहुंचे तो उन्हें खोपड़ी के साथ कुछ अस्थियां नहीं मिलीं. इससे परिजन परेशान हो गए. कुछ देर बाद उन्हें जानकारी मिली कि मोहल्ले का ही एक युवक अस्थियां लेकर गया है. इसके बाद वे उसके घर पहुंचे, जहां युवक राख में लिपटा हुआ कमरे से बाहर निकला. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. साथ ही, आरोपी को समाज से बेदखल कर दिया गया है. उससे संबंध रखने वाले पर जुर्माना लगाया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, शहर के झिरका बाग निवासी मूलचंद्र कुशवाहा (70) का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया था. परिवार के लोगों ने शाम को मोहल्ले के बाहर बने श्मशान घाट पर उनका दाह संस्कार किया था. रात करीब 11 बजे के बाद मोहल्ले का बल्ली (40) पुत्र तुलसी कुशवाहा श्मशान घाट पहुंचा और वहां मूलचंद्र की चिता को फैला दिया. इसके बाद वह करीब 20–25 फीट दूर जाकर चिता की राख से स्नान करने लगा. इसके बाद वह खोपड़ी और अस्थियां पॉलीथिन में भरकर घर ले गया. उसने खोपड़ी को घर के दरवाजे पर रख दिया और कमरे में सो गया.
गुरुवार सुबह जब परिवार और समाज के लोगों को इस घटना की जानकारी लगी तो आरोपी से पूछताछ की गई. आरोपी ने स्वीकार किया कि उसी ने मूलचंद्र की अस्थियां उठाई थीं. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले गई. आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.
डिंडोरी में मनरेगा की 51 महिला मजदूर ट्रांसजेंडर, सरकारी रिकॉर्ड में बड़ी लापरवाही, जानें मामला
जो आरोपी को बुलाएगा, उस पर लगेगा जुर्माना
कुशवाहा समाज के लोगों ने इस मामले में एक पंचनामा तैयार किया. पंचनामा में बल्ली द्वारा की गई इस हरकत को गंभीर मानते हुए उसके पूरे परिवार को समाज से बेदखल करने का निर्णय लिया गया. समाज ने यह भी तय किया कि यदि समाज का कोई व्यक्ति बल्ली या उसके परिवार को किसी भी कार्यक्रम में बुलाता है, तो उस पर 5100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इस पंचनामा पर समाज के लोगों के हस्ताक्षर किए गए हैं.
MP News: पाटन में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर से मारपीट, वीडियो वायरल