रतलाम जिला अस्पताल में इलाज में देरी से भड़का युवक, पुलिस कर्मियों से की मारपीट

रतलाम जिला अस्पताल में एक युवक ने इलाज में देरी के कारण हंगामा खड़ा कर दिया. युवक के पिता का इलाज चल रहा था, और वह डॉक्टर से विवाद करने लगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

रतलाम जिला अस्पताल में इलाज में देरी से नाराज़ एक युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया. मामला तब बढ़ गया जब उसने मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और होमगार्ड जवान से मारपीट कर दी. वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, दिलीप नगर निवासी गौरव सोलंकी बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात अपने बीमार पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया था. इलाज में देरी होने पर वह गुस्से में आ गया और वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सीआई राठौर से विवाद करने लगा. हंगामा बढ़ने पर डॉक्टर ने अस्पताल पुलिस चौकी को सूचना दी.

कॉलर पकड़ किया बदसलूकी

सूचना पर आरक्षक विकास गरवाल और होमगार्ड प्रमोद मौके पर पहुंचे तो गौरव सोलंकी ने उनसे भी बहस शुरू कर दी. इसी दौरान उसने आरक्षक की कॉलर पकड़ ली और पेट में घूंसे मारने लगा. बीच-बचाव करने पहुंचे होमगार्ड प्रमोद को भी उसने कॉलर से पकड़कर नीचे गिरा दिया.

पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने आरोपी गौरव सोलंकी के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जुलूस भी निकाला.

Advertisement

एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि वायरल वीडियो जिला अस्पताल का है, जिसमें आरोपी युवक दो पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करता दिख रहा है. आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर नशे में होने का आरोप लगाया था, जिस पर दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- एंटी रैबीज की वैक्शीन लेने पर भी गई शख्स की भी गई जान, कई लोगों को काटने के बाद कुत्ते की पहले ही हो गई थी मौत

Advertisement
Topics mentioned in this article