Makar Sankranti पर नर्मदा में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, किया गुड़-तिल दान

Makar Sankranti 2025 Celebration: मकर संक्रांति पर दक्षिण धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है. इस दिन स्नान, दान के साथ ही भगवान सूर्य की पूजा का विशेष महत्व है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Makar Sankranti 2025: नर्मदापुरम में सूर्य की उपासना का महापर्व मकर संक्रांति बड़े धूमधाम से मंगलवार को मनाया जा रहा है. इस वर्ष महाकुंभ होने से मकर संक्रांति स्नान के लिए प्रदेश के कई जिलों से हजारों श्रद्धालु मां नर्मदा नदी में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. कड़कड़ाती ठंड में सुबह से स्नान शुरू हो गया हर-हर नर्मदे के जयकारे के साथ श्रद्धालु नर्मदा में डुबकी लगा रहे हैं.

घाटों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा

सेठानी घाट, विवेकानंद घाट समेत जिले भर के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. स्नान करने के लिए एक दिन पहले ही घाटों पर भक्त पहुंचना शुरू हो गए थे. इसे देखते हुए प्रशासन और पुलिस जवान हर घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से मौजूद है. मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण हो जाएंगे. इससे मांगलिक काम तेजी से होने लगते हैं. इस बार संक्रांति महाकुंभ के कारण विशेष फलदायी रहेगी.

मकर संक्रांति पर दान-पुण्य का विशेष महत्व

मकर संक्रांति पर दक्षिण धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है. इस दिन स्नान, दान के साथ ही भगवान सूर्य की पूजा का विशेष महत्व है. पदम पुराण के अनुसार, मकर संक्रांति में दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन भगवान सूर्य को लाल कपड़े, गेहूं, गुड़, मसूर दाल, तांबा, स्वर्ण, सुपारी, लाल फूल, नारियल, दक्षिणा आदि देने का शास्त्रों में विधान है.

सभी घाटों पर जवान तैनात

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सेठानी घाट, कोरी घाट, पर्यटन घाट, परमहंस घाट, विवेकानंद घाट, गोंदरी घाट, बांद्राभान समेत सभी घाटों पर पुलिस और होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा सांडिया, आंवलीघाट, बाबरी, सूरजकुंड घाट समेत जिलेभर के सभी घाटों पर भी सुरक्षा के लिए पुलिस, होमगार्ड जवान तैनात किए गए है.

Advertisement

ये भी पढ़े: तुरतुरिया धाम मेला में अव्यवस्थाओं का अंबार, संतान प्राप्ति की कामना लेकर भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु