तेज धमाके के साथ उड़ी सड़क और घरों में आई दरारें, पानी की लाइन फूटने से सड़कों से लेकर घर आंगन तक बने तालाब

Gwalior News: कुछ समय पहले ही  बिछाई गई 22 इंच की पानी की लाइन अचानक तेज धमाका और आवाज  के साथ पहले धंसी और फिर फट गई. धमाके के साथ सड़क उड़ गई, जिससे सड़क में गहरा गड्डा हो गया. साथ ही आसपास के अनेक  घरों  की दीवारों में दरारें दरारें आ गई. वहीं, कुछ घरों की खिड़की के कांच तक टूट गए. कुछ घरों के दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हुए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Water Pipeline Blast: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में बहोडापुर थाना इलाके में सागरताल पास स्थित अरनव ग्रीन सिटी शनिवार की तड़के जब लोग ठीक से जागे भी नहीं थे तभी तेज धमाके की आवाज के साथ वहां पानी की मुख्य लाइन टूट गई. धमाका इतना जबरदस्त और प्रभावी था कि घरों की नींव तो हिली ही, साथ ही अनेक मकानों की दीवारों में दरारें आ गई. लोगों क़ो लगा मानों भूकंप आ गया हो. इस दौरान सड़कें पानी से लबालब होकर तालाब जैसी स्थिति बन गई. घर-आंगन सभी जलमग्न हो गए, जिसके चलते पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

यहां कुछ समय पहले ही  बिछाई गई 22 इंच की पानी की लाइन अचानक तेज धमाका और आवाज  के साथ पहले धंसी और फिर फट गई. धमाके के साथ सड़क उड़ गई, जिससे सड़क में गहरा गड्डा हो गया. साथ ही आसपास के अनेक  घरों  की दीवारों में दरारें दरारें आ गई. वहीं, कुछ घरों की खिड़की के कांच तक टूट गए. कुछ घरों के दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हुए.

लोगों में दहशत

कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि धमाका इतना तेज़ था कि  काफी  देर तक किसी को यह  समझ ही नहीं आया कि आखिर क्या हुआ और आवाज़ कहां से आई?  स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यहां पानी की पाइप लाइन हो या सड़क बनाना, इसकी क्वॉलिटी बहुत ही घटिया है. गौरतलब है कि पहले भी यहां सड़क धसकने से डम्पर के नीचे डबकतर एक बुजुर्ग की जान जा चुकी है और फिर सड़क के साथ पानी की लाइन फट गई. इसकी वजह से हम लोग बहुत भयभीत हैं. कॉलोनी वालों का कहना है कि उनका काफी नुकसान हुआ है और सरकार व नगर निगम क़ो हम लोगों क़ो मुआवजा देना चाहिए.

11 जनवरी क़ो हजारों घरों में नहीं होगी पानी की सप्लाई

घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तो आक्रोषित स्थानीय लोगों ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने फ़ौरी तौर पर पाइप लाइन से पानी निकलना रोका और पानी की सप्लाई रुकवाई. इससे 11 जनवरी क़ो हजारों घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी. सहायक यंत्री राम सेवक शाक्य ने देर रात बताया कि शनिवार को उपनगर ग्वालियर क्षेत्र के अंतर्गत अर्णब सिटी के पास पानी की लाइन डैमेज होने के कारण लीकेज हुई, जिसके चलते  11 जनवरी को वार्ड नंबर 4, 5, 6,7,8,9,10,11,12,13,14,15,16 और 17 में होने वाली पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- SIR in MP: मंदसौर में SIR अभियान एक परिवार के लिए बना वरदान, 22 वर्ष बाद मां से मिला गुमशुदा बेटा

इस मामले में नगर निगम आयुक्त संघप्रिय ने बताया  कि मामला उनके संज्ञान में आया है. घटना के कारणों की जांच कराई जाएगी और भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने. इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. इसके साथ ही लोगों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के प्रयास भी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- धर्म बदलने से इनकार करने पर शव दफनाने की नहीं मिली इजाजत, गांव से बाहर दफनाने को किया मजबूर

Advertisement

Topics mentioned in this article