Maihar : SDM का बेटा करेगा आंगनबाड़ी में पढ़ाई, खुद बताई फैसले के पीछे की वजह

कुछ लोग इसे भले ही सुर्ख़ियों में आने का एक तरीका मान रहे हों लेकिन बच्चों के माता-पिता ने इस पहल की तारीफ की है. SDM ने बताया कि ये कदम सरकारी शिक्षा और आंगनबाड़ियों में सुधार को बढ़ावा देने के लिए उठाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Maihar : SDM का बेटा करेगा आंगनबाड़ी में पढ़ाई, खुद बताई फैसले के पीछे की वजह

MP News in Hindi : आज के दौर में जहां हर माता-पिता अपने बच्चों को महंगे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने की होड़ में लगे हैं, वहीं मैहर जिले की रामनगर अनुभाग की SDM डॉक्टर आरती सिंह ने एक नई मिसाल पेश की है. उन्होंने अपने बेटे जैथविक पटेल का दाखिला आंगनबाड़ी केंद्र में कराया. डॉ. आरती सिंह गुरुवार को रामनगर के इटमा कला आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंची थीं. निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योत्स्ना जायसवाल और सहायिका सरला कुशवाहा से बातचीत की. इसके बाद SDM डॉक्टर आरती ने अपने बेटे का नाम भी रजिस्टर में दर्ज करने को कहा. उनके इस फैसले के बाद हैरान रह गए. उन्होंने बताया कि ये कदम सरकारी शिक्षा और आंगनबाड़ियों में सुधार को बढ़ावा देने के लिए उठाया है.

बच्चों के साथ बिताया समय

दाखिले के बाद SDM ने बच्चों के साथ खेल-खेल में सीखने की गतिविधियां कीं. उन्होंने बच्चों के साथ बड़े और छोटे समूह बनाने का खेल खेला. इस दौरान बच्चे काफी खुश दिखे. वहां मौजूद सुपरवाइजर सतनाम कौर और अन्य अधिकारी भी इस पहल को देखकर प्रभावित हुए.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

जब 8वीं के छात्र नहीं पढ़ पाएंगे हिंदी... तो MP में कैसे होगा शिक्षा का विकास ?

क्या बोलीं SDM आरती ?

कुछ लोग इसे भले ही सुर्ख़ियों में आने का एक तरीका मान रहे हों लेकिन डॉ. आरती सिंह का मानना है कि अगर सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अपने बच्चों को आंगनबाड़ी और सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं, तो इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो सकता है. बाकि बच्चों के माता-पिता ने इस पहल की तारीफ की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

स्कूल में 'शराब' ! 12th का नतीजा खराब, क्या ऐसे होगा MP में शिक्षा का विकास ?

ये भी पढ़ें : 

MP बोर्ड का परिणाम ! स्कूलों का नतीजा धड़ाम, देश भर में 65 लाख स्टूडेंट फेल

Topics mentioned in this article