Sarsi Island: मालदीव को टक्कर देगा मैहर-शहडोल का 'सरसी टापू', मध्य प्रदेश पर्यटन में नया अध्याय लिखने को तैयार

Maihar Tourism: कहा जाता है कि मैहर-शहडोल की सीमा पर मौजूद सरसी टापू में पर्यटन को लेकर बड़ी संभावनाएं हैं, जो पर्टयकों के लिए मशहूर मालदीव को टक्कर दे सकता है. मैहर जिले के रामनगर पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा कि लोग यहां आएंगे तो मालदीव जैसा अनुभव महसूस करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Sarsi Island: पर्यटन के क्षेत्र में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार लगातार नए आयाम स्थापित कर रही है. इसी कड़ी में नया अध्याय मैहर और शहडोल जिले की सीमा पर मौजूद सरसी टापू का जुड़ा है. रविवार को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला सरसी टापू के दौरे पर पहुंचे. माना जा रहा है कि जल्द सरसी टापू प्रदेश के एक पर्यटन क्षेत्र के रूप में उभरेगा. 

कहा जाता है कि मैहर-शहडोल की सीमा पर मौजूद सरसी टापू में पर्यटन को लेकर बड़ी संभावनाएं हैं, जो पर्टयकों के लिए मशहूर मालदीव को टक्कर दे सकता है. मैहर जिले के रामनगर पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा कि लोग यहां आएंगे तो मालदीव जैसा अनुभव महसूस करेंगे.

रविवार को मैहर जिले के रामनगर पहुंचे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल रविवार को अल्प प्रवास पर मैहर जिले के रामनगर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि पर्यटन के दृष्टिकोण से इस क्षेत्र का बेहतर विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां रामनगर में वोट क्लब की स्थापना हो चुकी है, तो वहीं शहडोल में सरसी टापू का निर्माण किया गया है.

 सरसी टापू आने वाले को पर्यटकों कों यहां मालदीव जैसा अनुभव मिलेगा

डिप्टी सीएम ने कहा कि भगवान कामतानाथ धाम चित्रकूट, मां शारदा धाम मैहर, मुकुंदपुर टाइगर सफारी जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्थान पहले से ही मैहर जिले में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. उन्होंने कहा कि अब इस कड़ी में नया नाम सरसी टापू का जुड़ा है, पर्यटन के लिए लोग यहां आएंगे, तो उन्हें मालदीव जैसा अनुभव प्राप्त होगा. 

डिप्टी सीएम रविवार को अल्प प्रवास पर मैहर जिले के रामनगर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि पर्यटन के दृष्टिकोण से इस क्षेत्र का बेहतर विकास हुआ है. एक ओर जहां रामनगर में वोट क्लब की स्थापना हो चुकी है, तो वहीं शहडोल में सरसी टापू का निर्माण किया गया है.

जल्द शुरू होगा राधा राजाधिराज मंदिर के पुनर्निर्माण का काम

रामनगर के देवराज नगर में स्थित मंदिर पर चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि राधा राजाधिराज मंदिर काफी आलीशान है. मंदिर का निर्माण भव्य तरीके से शुरू हुआ है, लेकिन कुछ दिनों के बाद काम रुक गया. अब इसके संबंध में अधिकारियों से चर्चा की जाएगी और राधा राजाधिराज मंदिर के पुनर्निर्माण की योजना पर काम किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Peculiar Thieves: घर में घुसे अनोखे चोर, उठाकर ले गए...डियो, शैम्पू और साबुन, पुलिस के हत्थे चढ़े चार लुटेरे!