Cold Wave: बढ़ती ठंड और शीत लहर को देखते हुए मैहर जिला प्रशासन ने मंगलवार को जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है. जिला प्रशासन ने अलसुबह लगने वाले स्कूलों की टाइमिंग को बदलकर सुबह 9 बजे कर दिया है. यह टाइमिंग नर्सरी से लेकर क्लास 8 तक के बच्चों पर लागू होगा.
ये भी पढ़ें-पहले दोस्त की बीवी से किया रेप, फिर मांग में जबरन भर दिया सिन्दूर. अब शादी से भी मुकर गया आरोपी!
शीतलहर और पारे में गिरावट के बाद लिया गया फैसला
रिपोर्ट के मुताबिक जिले में जारी शीतलहर और तापमान में हो रही लगातार गिरावट को देखते हुए मैहर जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है. आदेश के अनुसार जिले के समस्त शासकीय,अशासकीय, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय, आईसीएसई, सीबीएसई और अन्य सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में लागू होगा.
नर्सरी से लेकर क्लास 8 की कल्सा सुबह 9 बजे से लगेगी
जिले में बढ़ती ठंड और जारी शीतलहर को लेकर प्रशासन का कहना है कि कम तापमान के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है, इसलिए समय परिवर्तन आवश्यक माना गया. नए आदेश के बाद अब छात्रों को सुबह उठकर स्कूल जाने से मुक्ति मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें-'आ जाओ बेटा,कमाई करके खाएंगे' मां माड़वी पुंजे की अपील सुन लेता तो जिंदा होता नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा
असुविधाजनक व असुरक्षित है बच्चों के लिए ठंड में स्कूलिंग
गौरतलब है सर्दियों में सुबह स्कूल जाने से बच्चों को शारीरिक व मानसिक दोनों तरह परेशानी होती है. इनमें सर्दी-जुकाम, श्वसन संबंधी बीमारियाँ, शरीर का तापमान गिरना कॉमन हैं. कोहरे और कड़ाके की ठंड में स्कूल जाना बच्चों के लिए असुविधाजनक और असुरक्षित होता है, इसलिए मैहर जिला प्रशासन ने छात्रों और परिजनों के हित यह फैसला लिया है.