Maihar Liquor Ban: मां शारदा लोक में आज से शराब बंद, राज्य सरकार के फैसले के बाद मैहर से हटाई गई 3 दुकानें

Maihar Liquor Ban: आबकारी विभाग ने कटनी रोड जनपद पंचायत के सामने, रेलवे फ्लाईओवर के नीचे और सतना रोड स्थित कंपोजिट शराब दुकानें बंद कर दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Liquor ban Maihar: धार्मिक स्थल मां शारदा धाम मैहर में आज से शराब विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है. मोहन सरकार के इस कदम के बाद श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है. वहीं मां शारदा धाम में मौजूद तीन शराब दुकानों को हटाया जाएगा. अब मैहर नगर पालिका क्षेत्र में कोई मदिरा दुकान नहीं है.

मां शारदा की नगरी मैहर में मंगलवार, 1 अप्रैल से तीन शराब दुकानें पूर्णत: बंद की कर दी गई है.आबकारी विभाग ने कटनी रोड जनपद पंचायत के सामने, रेलवे फ्लाईओवर के नीचे और सतना रोड स्थित कंपोजिट शराब दुकानें बंद कर दी. यह प्रक्रिया सोमवार शाम को विभाग ने चालू कर दी थी. 

मैहर की तीन दुकानों से होती थी 37 करोड़ की आय

विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मैहर जिले की तीन दुकानों से लगभग 37 करोड़ रुपये की वार्षिक आय होती थी, 

अन्य दुकानों से होगा राजस्व का समायोजन

फिलहाल इन तीनों दुकानों को बंद कर दिया गया है और राजस्व की भरपाई का प्रबंध कर लिया है. नए वित्तीय वर्ष में जिले की अन्य शराब दुकानों की नीलामी में इस राशि को समायोजित किया गया है. इससे सरकारी राजस्व पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा. माना जा रहा है कि आसपास के क्षेत्रों की दुकानों की शासकीय रेट बढ़ा दी गई थी. 

अवैध शराब की बिक्री रोकने की चुनौती

सरकार की धार्मिक स्थलों के आसपास शराब की बिक्री को प्रतिबंधित करने की नीति लागू की गई है. इसके साथ ही धार्मिक क्षेत्रों में अवैध शराब पर पाबंदी लगाना सबसे बड़ी चुनौती होगी। मैहर में भी तमाम तरह के तस्कर सक्रिय हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: सिंगरौली में भूमाफियाओं ने लगाया गजब का दिमाग! मुआवजे के लिए 5 गावों में बना दिए 5000 नकली घर

Topics mentioned in this article