Hit and Run: बाइक को मारी ठोकर, फिर एक किलोमीटर तक घसीटता रहा... ‘बर्बर ड्राइवर’ पर फूटा लोगों का गुस्सा

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक सनकी छोटा हाथी वाहन चालक ने बाइक सवार दंपति को ठोकर मार दी, जिससे वे गिर गए और उनकी बाइक वाहन में फंस गई. इसके बाद भी चालक ने वाहन को नहीं रोका और…

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Maihar Hit and Run Case: मध्य प्रदेश के मैहर जिले से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. जिले के मुकुंदपुर में सनकी छोटा हाथी वाहन चालक की करतूत ने लोगों का दिल दहला दिया. बाइक सवारों को ठोकर मारने के बाद जब बाइक छोटा हाथी वाहन में फंस गई तब भी उसने वाहन को नहीं रोका और करीब एक किमी तक बाइक को घसीटते हुए ले गया. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. वहीं घायल दंपति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

ताला थाना क्षेत्र में हिट एंड रन की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. खबर है कि टमाटर, आलू, गोभी लोड करके रीवा से छोटा हाथी वाहन आया था. चालक शैलेन्द्र कुशवाह निवासी भडरा के द्वारा बाइक सवार अंकित शर्मा 33 वर्ष निवासी मुकुंदपुर और उसकी पत्नी आकांक्षा शर्मा 28 वर्ष को टक्कर मार दी. जिससे पति-पत्नी गिर गए और बाइक उसकी गाड़ी छोटा वाहन में फंस गई. जिससे वह एक किमी तक घसीटता ले गया.

पब्लिक का चढ़ा पारा 

इस दर्दनाक घटना के बाद जब छोटा हाथी चालक मुकुंदपुर बाजार से होकर गुजरा तो लोगों में अक्रोश फैल गया. नाराज ग्रामीणों ने ड्राइवर का पीछा किया और उसे रोक लिया. इसके बाद जमकर खबर ली. बताया जाता है कि चालक को पब्लिक ने काफी पीटा जिससे उसके चेहरे से खून निकलने लगा. फिलहाल अब छोटा हाथी एमपी 17 एल 1569 को पुलिस ने जब्त कर लिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- CM साय का बड़ा ऐलान, पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजन को देगी 10 लाख की सहायता राशि

Topics mentioned in this article