Madhya Pradesh : पत्थर समझकर उठा लिया देसी बम, ब्लास्ट से बच्चे की उंगली उड़ी

MP News: मध्य प्रदेश के मैहर में एक बच्चे ने देसी बम को पत्थर समझकर उठा लिया। ब्लास्ट होने से उसकी उंगली उड़ गई है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मैहर (Maihar) में  पत्थर समझकर देशी बम को उठाना एक बच्चे को भारी पड़ गया. हाथ लगाते ही बम में जोरदार धमाका हुआ और बच्चे के बाएं हाथ की एक उंगली उड़ गई. घायल अवस्था में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में भर्ती कराया गया है। बच्चे की हालत खतरे से बाहर है. 

ये है पूरा मामला 

जानकारी के अनुसार सुलखमा गांव वन क्षेत्र से लगा हुआ है. जहां पर सांभर और जंगली सुअरों का काफी आतंक है. अपने खेतों को बचाने के लिए तमाम किसान देसी बम का उपयोग करते हैं ताकि उन्हें डराकर भगाया जा सके. संभवत: किसी ने महुआ के पेड़ के पास भी देशी बम बिछाए रहे होंगे जिससे यह हादसा हुआ. बताया जाता है कि इन दिनों महुआ बीनने के लिए तमाम लोग जंगज जाते हैं। सोमवार की सुबह बिहारी कोरी के 13 साल का बेटा विकास कोरी के विकास भी अपने गांव सुलखमा से लगे वन क्षेत्र में महुआ बीनने के लिए गया था. जहां महुआ बीनने के दौरान एक पत्थर जैसे आकार का बम दिखा. नासमझी में उसे उठा लिया. अचानक वह फट गया और बच्चा जख्मी हो गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें Ujjain : पीएम आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, गरीबों के आशियानें हड़प कर वसूल रहे हैं किराया

Advertisement

वन्य जीवों के शिकार में हो रहा बम का उपयोग

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुलखमा गांव के आसपास तमाम तरह के वन्य जीव विचरण करते हैं. तमाम लोगों के द्वारा अपने खेतों को बचाने के लिए इस प्रकार के देशी बम का बिछाए जाते हैं. ताकि वन्य जीवों का आसानी से शिकार किया जा सके. फिलहाल पुलिस एवं वन विभाग की टीम इस घटना के बाद से अलर्ट है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Loksabha Election : चुनाव प्रचार में वोटर्स के बीच मंत्री का अलग अंदाज, लोक नृत्य पर खूब थिरकीं लक्ष्मी, Watch Video

Topics mentioned in this article