अब महुआ से बदलेगी किसानों की तस्वीर, जानें - कैसे जीवन होगा खुशहाल ?

Kisan : हमारे संवाददाता ने जब महुआ बीनने वाले ग्रामीणों से बात की, तो उन्होंने बताया कि इस साल महुआ की बिनाई से काफी उम्मीदें हैं. उनका कहना है कि जंगल से मिलने वाले इस उपज से उनकी जिंदगी कुछ हद तक सुधरती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अब महुआ से बदलेगी किसानों की तस्वीर, जानें - कैसे जीवन होगा खुशहाल

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में इस बार महुआ की फसल अच्छी हुई है. इससे गांवों में खुशी का माहौल है. खासकर आदिवासी इलाकों में लोग सुबह-सुबह जंगल जाकर महुआ बीन रहे हैं. महुआ मिलने से अब ग्रामीणों को कुछ कमाई की उम्मीद भी है. उमरिया जिले में लगभग 60 फीसदी जमीन पर जंगल फैला है. यहां बड़ी संख्या में महुआ के पेड़ हैं. इन पेड़ों से गिरने वाले महुआ को लोग जमीन से बीनते हैं. हर साल की तरह इस साल भी गेहूं कटाई से पहले लोग जंगलों में जाकर महुआ इकट्ठा कर रहे हैं.

ग्रामीण आधी रात से ही जंगल की तरफ निकल जाते हैं. पहले पेड़ के नीचे जाकर देखते हैं कि महुआ गिरा है या नहीं. फिर सुबह होते ही तेजी से बिनाई शुरू कर देते हैं. बीनकर घर लाते हैं और धूप में सुखाते हैं. इसके बाद इसे बाजार में बेचने की तैयारी करते हैं.

गांव के लोगों को इसी से कमाई की उम्मीद

गांव वालों को उम्मीद है कि इस बार महुआ के अच्छे दाम मिलेंगे. इससे उन्हें दो पैसे की आमदनी हो जाएगी. ये ही पैसा वह अपने घर चलाने में लगाएंगे. महुआ का उपयोग खाने-पीने की चीजों में तो होता ही है, साथ ही दवाई बनाने में भी इसका इस्तेमाल होता है. महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी जंगल में जाकर मेहनत कर रहे हैं. महुआ की इस फसल ने ग्रामीणों को मेहनत के साथ-साथ राहत भी दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• आसान बनी गांव के किसानों की जिंदगी ! महुआ के पेड़ से ऐसे हो रही मोटी कमाई

• खेती से बनना चाहते हैं करोड़पति ? फ्री में लें नई तकनीक की ट्रेनिंग, कम जमीन से हो जाएंगे मालामाल!

Advertisement

हमारे संवाददाता ने जब महुआ बीनने वाले ग्रामीणों से बात की, तो उन्होंने बताया कि इस साल महुआ की बिनाई से काफी उम्मीदें हैं. उनका कहना है कि जंगल से मिलने वाले इस उपज से उनकी जिंदगी कुछ हद तक सुधरती है. गांवों में अब हर घर से लोग महुआ बीनने के लिए निकल रहे हैं.

Advertisement

• 200 परिवारों के जीवन में घुली मिठास, शहद बेचकर हो रही तगड़ी कमाई

• गुलाब की खेती से महक रहा इस किसान का जीवन, कमाई बढ़ी, अब यहां तक हो रही सप्लाई

Topics mentioned in this article