Indore News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर महू जेल (Indore Mahu Jail) का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इसी जेल का डिप्टी जेलर एक कैदी के साथ मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है. मामले को लेकर इंदौर सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने जानकारी देते हुए कहा कि महू जेल के अंदर का एक वीडियो सामने आया है. जांच में पता चला है कि यह वीडियो पुराना है. इसे संज्ञान में लिया गया है और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
इंदौर सेंट्रल जेल का वीडियो हुआ वायरल
डिप्टी जेलर को किया गया सस्पेंड
महू जेल के अंदर का ये वीडियो वायरल पुराना बताया जा रहा है. इस वायरल वीडियो को लेकर महू डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि, मामले में गहराई से जांच अभी जारी है, जिसके बाद तथ्यों को प्रस्तुत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- RERA Action: रीवा में अवैध प्लॉटिंग पर रेरा सख्त! हुआ ये बड़ा खुलासा, जानें-पूरा मामला
'होगी बड़ी कार्रवाई'
वायरल वीडियो पर केंद्रीय जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने कहा कि महू जेलर मनोज चौरसिया के सस्पेंशन के ऑर्डर दिए गए है. जांच में अगर अन्य कर्मचारी पाए जाते हैं, तो उनपर भी कार्रवाई होगी.
इसलिए की कैदी से मारपीट
जानकारी के अनुसार, डिप्टी जेलर मनोज चौरसिया ने कैदी से मोटी रकम की मांग रखी थी, जिसका भुगतान नहीं करने पर उसे बेरहमी से पीटा था. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. यह पहली बार नहीं है जब इस जेलर के खिलाफ कोई शिकायत सामने आई हो.
विवादों में रहा है डिप्टी जेलर
वर्ष 2020 में इंदौर जमीन घोटाले में पकड़े गए आरोपी से भी जेलर ने 10 लाख की वसूली करने की कोशिश की थी. कैदी ने डीजीपी को लिखित शिकायत में बताया था कि मनोज चौरसिया ने उनसे 10 लाख रुपये या प्लॉट देने की बात कही और नहीं देने पर बुरी तरीके से पीटा भी था.
ये भी पढ़ें :- Child Marriage: जांजगीर चांपा में बच्चियों के भविष्य को बचाने के लिए बड़ा अभियान! प्रशासन ने रोके 14 बाल विवाह