Mahakaleshwar Mandir में चार साल में दान के आंकड़े हुए चार गुना, जानें - कितने भक्त हर दिन करते हैं महाकाल लोक के दर्शन

Mahakal Mandir Ujjain: उज्जैन के महाकाल मंदिर में भक्तों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही, पिछले चार साल में बाबा को चढ़ने वाले दान के आंकड़े भी चार गुना हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ujjain Mahakal Mandir: महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की और दान के आंकड़े

Sawan Mahakal Mandir: सावन का महीना बस कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगा. इस महीने में भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में श्रद्धालुओं की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. महाकाल लोक बनने के बाद से हर दिन करीब 50 हजार दर्शनार्थी आते थे. वहीं, अब यह आंकड़ा डेढ़ लाख के भी पार जा चुका है. वहीं, मंदिर में दान राशि भी चार गुना तक बढ़ गई है.

महाकाल मंदिर में भक्तों की संख्या

महाकाल लोक बनने के बाद बढ़ी संख्या

महाकाल मंदिर में हमेशा ही देश विदेश से दर्शनार्थी आते रहते हैं, लेकिन महाकाल लोक बनने के बाद भक्तों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. मंदिर में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार, महाकाल लोक बनने के बाद 2023 में 5.28 करोड़ लोग आए. वहीं, 2024 में यह आंकड़ा 7.32 करोड़ पहुंच गया है. यानि, एक साल में 39% की बढ़ोतरी हुई. जबकि, पिछले दो वर्षों में 12 करोड़ 32 लाख से ज्यादा श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन लिए आए चुके हैं.

महाकाल मंदिर में प्राप्त दान के आकड़े

  • 2019-20 - 15, 04, 68, 572 रुपये
  • 2020-21 - 9, 46, 04, 472 रुपये
  • 2021-22 - 19, 97, 42, 018 रुपये
  • 2022-23 - 38, 91, 54, 901 रुपये
  • 2023-24 - 59, 91, 20, 297 रुपये

सावन में महाकालेश्वर मंदिर

ये भी पढ़ें :- Suicide or Murder: घर से तीन किमी दूर जंगल में पेड़ से एक ही दुपट्टे से लटके मिले नाबालिग चचेरे भाई-बहन

मंदिर की इनकम अब एक अरब

मंदिर रिकॉर्ड अनुसार, बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालु खुलकर दान भी कर रहे हैं. वर्ष 2019-20 में मंदिर को करीब 15 करोड़ रुपये दान आया था. 2023-24 में ये आंकड़ा बढ़कर 59.91 करोड़ रुपये हो गया और 2024-25 में यह 51.22 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. जबकि, यह राशि सिर्फ भेंट पेटियों में आई दान की है. मंदिर की अन्य कमाई मिलाकर कुल आय एक अरब रुपये से भी ज्यादा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- गांधी सागर डेम के बैकवॉटर में डूबे दो युवकों के शव बरामद, 'मिनी गोवा' की सैर बन गई मौत का सफर