विज्ञापन

गांधी सागर डेम के बैकवॉटर में डूबे दो युवकों के शव बरामद, 'मिनी गोवा' की सैर बन गई मौत का सफर

Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित 'मिनी गोवा' के नाम से प्रसिद्ध कवला गांव में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवक कोटा, राजस्थान से आए थे और गांधी सागर डेम के बैकवॉटर में नहाते समय डूब गए.

गांधी सागर डेम के बैकवॉटर में डूबे दो युवकों के शव बरामद, 'मिनी गोवा' की सैर बन गई मौत का सफर

MP NEWS: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र स्थित कवला गांव, जो ‘मिनी गोवा' के नाम से जाना जाता है, वहां घूमने आए दो युवक गांधी सागर डेम के बैकवॉटर में डूब गए. दोनों युवकों के शव आज सोमवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बरामद कर लिए गए हैं.

कोटा से आए थे पर्यटक, चंबल नदी में डूबे

जानकारी के अनुसार, रविवार को छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक कवला पहुंचे थे. इसी दौरान कोटा (राजस्थान) से आए दो युवक नहाते वक्त पानी की गहराई में चले गए और डूब गए. हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण उसे रोकना पड़ा.

सोमवार सुबह ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया और कुछ घंटों की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव गांधी सागर डेम के बैकवॉटर से निकाल लिए गए.

सावधान! 

बैकवॉटर, नदी या डैम जैसे प्राकृतिक जलस्रोतों पर घूमने के दौरान सबसे ज़रूरी है सतर्कता. अनजान गहराई वाले पानी में उतरना खतरनाक हो सकता है, इसलिए बिना सुरक्षा इंतज़ाम के नहाने या तैरने से बचें. अगर बोटिंग या पानी में उतरना ज़रूरी हो, तो लाइफ जैकेट जरूर पहनें. नशे की हालत में पानी के पास जाना जानलेवा हो सकता है, इसलिए ऐसा बिल्कुल न करें. बच्चों को अकेला छोड़ना या पानी के नज़दीक लापरवाही करना भारी भूल है. जहां चेतावनी बोर्ड लगे हों, उन्हें नजरअंदाज न करें। किसी भी स्थिति में अकेले पानी में न जाएं, समूह में रहें और आपातकालीन नंबर अपने पास रखें. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close