Mahakal Temple Darshan: इंदौर एयरपोर्ट पर मिलेगी नई सुविधा! दर्शन, भस्म आरती के मिल जाएंगे पास

Mahakal Temple Darshan 2025: उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. अब Indore Airport पर मिलेगा Mahakal Temple counter, जहां से Bhasma Aarti pass, Mahakal Lok visit, Darshan tickets, और Ujjain travel की सभी सुविधाएं मिलेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mahakal Temple Darshan 2025: महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब उन्हें मंदिर में प्रवेश, भस्म आरती के पास या महाकाल लोक भ्रमण जैसी सुविधाओं के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी. जल्द ही इंदौर एयरपोर्ट पर महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति का एक स्थायी काउंटर शुरू किया जा रहा है, जहां श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी.

एयरपोर्ट पर शुरू होगा स्थायी काउंटर

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति अब इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक स्थायी काउंटर स्थापित करने जा रही है. इस काउंटर पर श्रद्धालुओं को दर्शन टिकट, भस्म आरती पास, महाकाल लोक भ्रमण, निवास व्यवस्था और परिवहन जैसी सभी सेवाएं मिलेंगी. मंदिर प्रशासन का मानना है कि इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी यात्रा अनुभव और भी सहज हो जाएगा.

एयरपोर्ट बैठक में फैसला

हाल ही में हुई एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई है. इंदौर एयरपोर्ट से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सीधे उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए जाते हैं. ऐसे में यह काउंटर उनके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा. अब उन्हें उज्जैन पहुंचने से पहले ही ऑन-द-स्पॉट टिकट और जरूरी जानकारी मिल जाएगी. इससे न केवल समय बचेगा, बल्कि टिकट या पास के लिए लगने वाली भीड़भाड़ से भी मुक्ति मिलेगी.

काउंटर शुरू करने की तैयारियां तेज

अधिकारियों ने बताया कि इस सुविधा को जल्द शुरू किया जाएगा. इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन, जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के बीच समन्वय किया जा रहा है. काउंटर पर प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात रहेंगे, जो श्रद्धालुओं को यात्रा संबंधी जानकारी, मार्गदर्शन और आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP आएंगे राहुल गांधी; कांग्रेस की ‘पाठशाला' में होंगे शामिल, जिला अध्यक्षों से वन टू वन करेंगे चर्चा

हर दिन हजारों यात्री पहुंचते हैं उज्जैन

महाकाल लोक के विकास के बाद से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. हर दिन हजारों यात्री इंदौर के रास्ते उज्जैन पहुंचते हैं. एयरपोर्ट पर यह नई सुविधा उनके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी. साथ ही, इंदौर से उज्जैन को जोड़ने वाले मार्ग को सिक्स लेन बनाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है, जिससे यात्रा और भी सुगम हो जाएगी.

Advertisement

भस्म आरती में बढ़ रही सेलिब्रिटीज की रुचि

महाकाल मंदिर की भस्म आरती दुनियाभर में प्रसिद्ध है. अब इसमें आम श्रद्धालुओं के साथ-साथ फिल्म कलाकार, क्रिकेटर और बड़े उद्योगपति भी शामिल हो रहे हैं. मंदिर की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए एयरपोर्ट पर यह काउंटर न केवल श्रद्धालुओं बल्कि वीआईपी आगंतुकों के लिए भी अत्यंत सुविधाजनक रहेगा.

ये भी पढ़ें- Bilaspur Train Accident: बड़ा खुलासा, साइकोलॉजिकल टेस्ट में FAIL हो गया था MEMU ट्रेन का लोको पायलट

Advertisement

सिंहस्थ को ध्यान में रखकर की गई पहल

अधिकारियों के अनुसार, आने वाले सिंहस्थ महापर्व को देखते हुए यह नई सुविधा बहुत फायदेमंद रहेगी. उस दौरान लाखों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर ही टिकट, पास और यात्रा सुविधा मिलने से उनकी महाकाल यात्रा और भी सुचारू और यादगार बन जाएगी.