New Year 2026 Mahakal Bhasma Aarti: साल 2025 में सफलता की नई कहानी लिखने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) ने नए साल की शुरुआत उज्जैन (Ujjain) स्थित भगवान महाकाल (Mahakal Mandir) के दर्शन के साथ की है. गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव का दर्शन किया और सुबह की भस्म आरती में हिस्सा लिया. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने वाली खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी शामिल थीं. विश्व कप 2025 में चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम के सदस्यों ने नए साल की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए भगवान शिव से आशीर्वाद मांगा.
ये देखिए भस्म आरती का वीडियो
सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अपने सोशल मीडिया पेज एक्स पर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन की तस्वीरें साझा की हैं. साथ ही अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. तस्वीरों में शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर और स्नेह राणा के साथ पारंपरिक कपड़ों में नजर आ रही हैं.
रेणुका सिंह ठाकुर ने भी मंदिर के दर्शन की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "नए साल की शुरुआत आस्था, भक्ति और महादेव के आशीर्वाद के साथ. सभी को 2026 की शुभकामनाएं."
पहले भी कर चुकी हैं दर्शन
भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले साल महिला विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच से पहले भगवान महाकाल का दर्शन किया था. महिला टीम ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर घरेलू विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी. इसके बाद उन्होंने डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला विश्व कप खिताब जीता था.
2025 में अपना पहला वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सामने साल 2026 में आयोजित टी20 विश्व कप 2026 मुख्य चुनौती है. महिला टी20 विश्व कप 12 जून से 5 जुलाई 2026 के बीच इंग्लैंड में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : Mahakal Mandir New Year: 5 लाख रुद्राक्ष व 11 हजार डमरू से नए साल में सजेगा बाबा महाकाल का दरबार, ये होगा खास
यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें : Welcome 2026: साल 2026 में MP की 10 उम्मीदें; कृषि वर्ष से इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक क्या कुछ है खास
यह भी पढ़ें : MP Government Calendar 2026: सरकारी कैलेंडर जारी; MP में 238 दिन खुलेंगे ऑफिस, कर्मचारियों को इतनी छुटि्टयां