Mahakal Lok: उज्जैन में हटाए जा रहे तकिया मस्जिद क्षेत्र के मकान, महाकाल लोक का होगा विस्तार

Mahakal Lok Development: महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल कॉरिडोर के विस्तार के लिए प्रशासन ने तकिया मस्जिद क्षेत्र के मकान हटाना शुरू कर दिया है. कार्रवाई करने से पहले कुल 257 रहवासियों को 24 घंटे पहले नोटिस दे दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Takiya Masjid Area Demolishment: उज्जैन में अवैध मकान हटाने की कार्रवाई शुरू

Takiya Masjid Atikraman: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन में महाकाल लोक विस्तारीकरण (Mahakal Coorridor Development) के लिए शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है. यहां प्रशासन ने तकिया मस्जिद क्षेत्र (Takiya Masjid Area) के 257 मकानों को हटाना शुरू कर दिया है. कार्रवाई के चलते एक दिन पहले नोटिस देकर अनाउंसमेंट करने पर कई लोग खुद ही अपने मकान खाली कर चले गए, जिसके कारण नगर निगम को निर्विध रूप से कार्रवाई करने में कोई परेशानी नहीं हुई.

बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन रहा मौजूद

क्यों हटाए जा रहे हैं तकिया मस्जिद के पास वाले मकान

दरअसल, महाकाल लोक विस्तारीकरण की योजना के चलते शक्ति पथ स्थित तकिया मस्जिद क्षेत्र के अवैध मकान हटाया जाना तय किया गया था. इसी के चलते शुक्रवार को प्रशासन ने यहां स्थित 257 मकान को खाली करने का नोटिस जारी कर अनाउंसमेंट करवाया था. प्रशासन की तैयारी को देखते हुए कई लोग रातों रात ही मकान खाली कर चले गए.

Advertisement

तकिया मस्जिद क्षेत्र से हटाए जा रहे अवैध मकान

वहीं, सुबह एडीएम अनुकूल जैन एसडीएम, तहसीलदार और नगर निगम के 50 से अधिक कर्मचारी 6 जेसीबी और 6 पोक लेन मशीन, डंपर के साथ यहां पहुंचे और मकान तोड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान सुरक्षा के लिए करीब 400 पुलिसकर्मी ओर अधिकारी भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने कार्रवाई का विरोध नहीं किया.

Advertisement

16 मकानों का मामला कोर्ट में लंबित

बता दें कि यह पूरा क्षेत्र महाकाल मंदिर के 500 मीटर के दायरे में आता है. लेकिन, शक्ती पथ पर स्थित मस्जिद के पास की कॉलोनी में 257 मकान हैं. पिछले कई सालों से इन्हें हटाने की चर्चाएं चल रही हैं. प्रशासन द्वारा मकान मालिकों को 66 करोड़ रुपये के करीब मुआवजा भी दे दिया गया. बावजूद, 16 मकान मालिकों ने मुआवजा नहीं मिलने पर कोर्ट में केस लगा रखा है. शेष मकानों को हटाने की पअनुमति मिल गई. इस पर प्रशासन अब उन लोगों को भी मनाने का प्रयास कर रहा है.

Advertisement

घरों पर चला बुलडोजर

ये भी पढ़ें :- Durg: रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जानिए कितना हुआ नुकसान

वीडी मार्केट के 51 मकान भी हटेंगे 

इधर, सप्त सागरों में से एक गोवर्धन सागर के समीप स्थित वीडी मार्केट से 51 मकान-दुकान हटाने के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. सागर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) द्वारा 3 जनवरी को दिए फैसले के बाद निगम प्रशासन ने शुक्रवार को सभी को नोटिस जारी कर 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है. 

ये भी पढ़ें :- सूरजपुर ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा एक्शन, 20 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया