उज्जैन में श्री महाकालेश्वर बैंड व श्री अन्न लड्डू प्रसादम शुरू; CM मोहन ने फाउंटेन शो का किया लोकार्पण

Mahakal Lok Ujjain: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा महाकाल लोक परिसर में वाटर स्क्रीन प्रोटेक्शन तथा फाउंटेन शो का लोकार्पण एवं श्री महाकालेश्वर बैंड तथा श्री अन्न लड्डू प्रसादम का शुभारंभ किया गया. अब बेंगलुरु की तर्ज पर श्रीमहाकाल कॉरिडोर में भी लाइट एंड साउंड शो होगा, जिससे श्रद्धालु महाकाल की महिमा और उज्जैन के इतिहास का दिव्य अनुभव कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mahakal Lok Ujjain: उज्जैन में श्री महाकालेश्वर बैंड व श्री अन्न लड्डू प्रसादम शुरू; CM मोहन ने फाउंटेन शो का किया लोकार्पण

Mahakal Lok Ujjain: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीपावली के अवसर पर सोमवार महाकाल लोक परिसर रुद्र सागर उज्जैन में वाटर स्क्रीन प्रोटेक्शन और फाउंटेन शो का लोकार्पण किया. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने 18 करोड़ 7 लाख रुपए से स्थापित लेजर एंड साउंड शो में भगवान श्री महाकालेश्वर, मोक्षदायनी शिप्रा नदी और अवंतिका नगरी की कीर्ति गाथा को प्रदर्शित किया. लगभग 25 मिनट अवधि का लाइट एंड साउंड शो देखते ही बनता है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि "हम सभी का सौभाग्य है कि बाबा महाकाल के पावन प्रांगण में रुद्रप्रयाग के किनारे तीन अलग-अलग महत्वपूर्ण सौगातें हमें मिल रही हैं."

श्री महाकालेश्वर बैंड के नए स्वरूप का भी शुभारंभ

सीएम मोहन यादव ने कहा कि "आज अत्यंत हर्ष और गर्व के साथ महाकाल लोक परिसर, रुद्रसागर में वाटर स्क्रीन प्रोजेक्शन एवं फाउंटेन शो का लोकार्पण किया. यह अद्भुत प्रस्तुति भगवान श्री महाकालेश्वर, मोक्षदायिनी शिप्रा नदी तथा अवंतिका नगरी की दिव्य कीर्ति गाथा को अद्भुत प्रकाश और जलरूप में साकार करती है. इसके साथ ही “अन्न लड्डू प्रसादम” का शुभारंभ भी किया गया, जो श्री अन्न (मिलेट) से निर्मित होगा, यह प्रसाद स्वाद के साथ-साथ पोषण और स्वास्थ्य का भी प्रतीक बनेगा. इसी अवसर पर श्री महाकालेश्वर बैंड के नए स्वरूप का भी शुभारंभ किया गया. महाकाल की नगरी निरंतर नव-ऊर्जा, भक्ति और सांस्कृतिक गौरव से आलोकित हो, यही प्रार्थना है. आप सभी को दीपावली की पुनः शुभकामनाएं."

Advertisement
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री अन्न लड्डू प्रसादम का शुभारंभ किया, जो मिलेट (श्रीअन्न) से निर्मित होगा. साथ श्री महाकालेश्वर बैंड का भी शुभारंभ हुआ. महाकाल बैंड ने प्रस्तुति भी दी. इस अवसर पर महाकाल लोक परिसर में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित किए और दीपदान किए.

अब बेंगलुरु की तर्ज पर श्रीमहाकाल कॉरिडोर में भी लाइट एंड साउंड शो होगा, जिससे श्रद्धालु महाकाल की महिमा और उज्जैन के इतिहास का दिव्य अनुभव कर सकेंगे.

Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बाबा महाकाल के आशीर्वाद से राष्ट्र का तेजी से विकास हो रहा है. पूरे देश में उज्जैन अर्थात अवंतिका नगरी का विशेष स्थान है. उज्जैन का अपना गौरवमयी इतिहास है. रुद्र सागर महाकाल लोक परिसर में लाइट एंड साउंड शो से उज्जैन आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु उज्जैन की गौरव गाथा से परिचित होंगे. यह शो उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत करेगा. डॉ. यादव ने महाकाल बैंड की प्रस्तुति की सराहना की. आगामी महाकाल सवारी तथा अन्य पर्वों पर नियोजित ढंग से बैंड प्रस्तुति होगी.

यह भी पढ़ें : Prisoner Escaped: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से कैदी फरार, इन आरोपों में हुए थे गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Anukampa Niyukti: शहीद ASP आकाश राव गिरपुंजे की पत्नी को मिली अनुकम्पा नियुक्ति, DSP बनीं स्नेहा

Advertisement

यह भी पढ़ें : Police Commemoration Day 2025: पुलिस के शहीद वीर जवानों को नमन; CM साय व राज्यपाल डेका ने नक्सलवाद पर ये कहा

यह भी पढ़ें : PM Kisan 21st Installment: अन्नदाताओं को दिवाली पर नहीं मिली खुशखबरी; किन किसानों 2-2 हजार रुपये मिलेंगे