Mahadev Satta App News: महादेव सट्टा ऐप केस, गिरफ्तारी से बचने फिर कोर्ट पहुंचे सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल

Mahadev Satta App: इस पूरे मामले पर ED के अधिवक्ता सौरभ पाण्डेय ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 3 नवंबर 2025 को ईडी की विशेष अदालत में होगी. इस दौरान अदालत यह तय करेगी कि आरोपियों की दलीलें और शर्तें स्वीकार की जाएगी या नहीं?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mahadev Satta App Scam: भारत में ऑनलाइन गेमिंग बैन होने के बाद महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के सरगनाओं में हड़कंप मचा हुआ है.  मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने गिरफ्तारी वारंट रद्द करने के लिए एक बार फिर से कोर्ट से अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने 3 महीने में खुद कोर्ट में पेश होने की भी पेशकश की है. इनकी अपील पर अब 3 नवंबर को ईडी की कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.

महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के बीच सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल (Saurabh Chandrakar and Ravi Uppal) ने अपने वकील के जरिए गिरफ्तारी से बचने के लिए विशेष न्यायालय में नई अर्जी दाखिल की है. दोनों ने अपने खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट (NBW) रद्द करने की मांग करते हुए तीन महीने में कोर्ट में पेश होने का आश्वासन दिया है.

मामले में अगली सुनवाई 3 नवंबर को होगी

इस पूरे मामले पर ED के अधिवक्ता सौरभ पाण्डेय ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 3 नवंबर 2025 को ईडी की विशेष अदालत में होगी. इस दौरान अदालत यह तय करेगी कि आरोपियों की दलीलें और शर्तें स्वीकार की जाएगी या नहीं?

पहले कोर्ट में नहीं हुए थे हाजिर

गौरतलब है कि इससे पहले दोनों आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए थे, जिसकी वजह से उनके खिलाफ NBW जारी किया गया था. ईडी के वकील सौरभ पांडे ने बताया कि अदालत ने उनकी गैरहाजिरी को गंभीरता से लिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें-  भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य को फिर लगा झटका, ED कोर्ट ने अब 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा

इससे पहले आरोपी हाईकोर्ट में वारंट रद्द करने की अर्जी लगा चुके थे, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था. इसके बाद रवि उप्पल ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की थी, जो अभी लंबित है. अब दोनों ने एक बार फिर विशेष अदालत में राहत की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें-  तोमर बंधुओं का बंगला कुर्क, सूदखोरी के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन सख्त