Maha Shivratri 2025 Mahakal Mandir Ujjain: महाशिवरात्रि (Maha Shivaratri 2025) के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) उज्जैन (Ujjain) पहुंचे और बाबा महाकाल (Mahakal Mandir) के दरबार में पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बाबा महाकाल (Baba Mahakal) का आशीर्वाद मध्यप्रदेश को प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य नई प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज राष्ट्रपति भी मध्यप्रदेश की यात्रा पर आ रही हैं, और उनकी ओर से सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं और बधाई दी.
MP के विकास में आएगी और तेजी : सीएम मोहन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि "महाकाल ने सबको आशीर्वाद दिया है और मध्यप्रदेश प्रगति के नए सोपान पर चल रहा है. आज महामहिम राष्ट्रपति मध्यप्रदेश आ रही हैं, और मैं अपनी ओर से उनका अभिनंदन करता हूं."
यह भी पढ़ें : Maha Shivratri 2025: महाकाल में विशेष भस्म आरती, इस बार बन रहा है महासंयोग, जानिए भोलेनाथ की पूजा विधि
मुख्यमंत्री ने कहा, "हम सब आज महामहिम राष्ट्रपति का स्वागत करते हैं और विशेष रूप से विक्रमादित्य की नगरी की यात्रा के दौरान उनका अभिनंदन करेंगे. यह समय हमारे लिए गर्व का विषय है, हम महाशिवरात्रि के साथ-साथ विक्रम उत्सव भी मना रहे हैं."
यह भी पढ़ें : Bageshwar Dham Sarkar: राष्ट्रपति मुर्मू 251 जोड़ों को देंगी आशीर्वाद, बागेश्वर धाम में ये भी लगाएंगे अर्जी
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में हो रहे आयोजनों से राज्य के विकास में और भी गति आएगी. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कई अहम योजनाओं और पहलुओं पर काम करना शुरू किया है, जो मध्यप्रदेश की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए जरूरी हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि बाबा महाकाल की कृपा से राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा और विक्रम उत्सव के रूप में राज्य को एक और ऐतिहासिक अवसर प्राप्त होगा.
यह भी पढ़ें : महाकुंभ का समापन आज! महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए प्रयागराज में जुटी भीड़, CM योगी ने पर्व की दी बधाई
यह भी पढ़ें : MP Gehu Kharidi 2025: किसानों के लिए खुशखबरी! जल कलश यात्रा में CM मोहन का ऐलान- इस बार गेहूं की MSP ₹2600