MP के 27 मदरसों को लेकर बवाल! मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब, हिंदू बच्चों को लेकर BJP-कांग्रेस ने ये कहा

Madhya Pradesh Madarsas: NHRC ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग से 15 दिन के भीतर एक्शन टेकेन रिपोर्ट मांगी है. वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मानवाधिकार आयोग के साथ मध्यप्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग भी कठोर कार्रवाई करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
MP के 27 मदरसों को लेकर बवाल! मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब, हिंदू बच्चों को लेकर BJP-कांग्रेस ने ये कहा

MP News: मध्यप्रदेश के मदरसों को लेकर अब नया विवाद खड़ा हो गया है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के पास शिकायत पहुंची है कि प्रदेश के कई जिलों में बिना अनुमति हिंदू बच्चों को कुरान और हदीस पढ़ाई जा रही है और धर्मांतरण की तैयारी की जा रही है. शिकायत में दावा किया गया है कि 27 मदरसों में करीब 556 हिंदू बच्चों को दाखिला दिलाया गया है, जिनके जरिए उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए तैयार किया जा रहा है, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि यह काम एक सुसंगठित अवैध धर्मांतरण गिरोह द्वारा किया जा रहा है.

यहां के मदरसों को लेकर उठे सवाल

मुरैना, इस्लामपुरा, जौरा, पोरसा, अंबाह, कैलारस और सबलगढ़ समेत कई जिलों के मदरसों का जिक्र शिकायत में किया गया है, आरोप है कि ये मदरसे किशोर न्याय अधिनियम, 2015, भारत के संविधान के अनुच्छेद 28(3) और मध्यप्रदेश सरकार के 15 जून 2015 के आदेश का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति हिंदू नाबालिगों को कुरान और हदीस पढ़ा रहे हैं.शिकायत में यह भी आशंका जताई गई है कि इस रैकेट में अवैध विदेशी फंडिंग और राष्ट्र-विरोधी तत्वों से संबंध हो सकते हैं.

NHRC ने मांगी रिपोर्ट, BJP-कांग्रेस ने ये कहा

NHRC ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग से 15 दिन के भीतर एक्शन टेकेन रिपोर्ट मांगी है. वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मानवाधिकार आयोग के साथ मध्यप्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग भी कठोर कार्रवाई करेगी, किसी को भी जबरन दूसरे धर्म का ज्ञान देना और मदरसे में बुलाकर पढ़ाना यह न्यायोचित नहीं है. कोशिश करेंगे कि जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर को मध्यप्रदेश सरकार निर्देश देगी.

BJP विधायक ने कहा "कौन मुल्ला-मौलवी डरा कर शिक्षा दे रहा है या कोई प्रलोभन देकर शिक्षा दे रहा है. ऐसे जो भी मदरसे हैं, उनमें ताले लगा दिए जाएंगे. कोई भी मदरसे ऐसे नहीं चलेंगे जो सनातनी या हिंदू बच्चों, जैन, बौद्ध या सिख के बच्चों को दूसरे धर्म की, इस्लाम की तालीम दी जाए यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा - "मदरसे में अगर हिन्दू बच्चे पढ़ रहे हैं तो शिक्षा विभाग क्या कर रहा है? सरकार तरह-तरह के कानून बनाती है, लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाती है, लेकिन काम कुछ नही हो रहा है, सिर्फ इंवेंट मैनेजमेंट चल रहा है. DEO और शिक्षा विभाग और अधिकारी क्या कर रहे हैं? बीजेपी सिर्फ लोगों को धर्म जाति के आधार पर बांटकर वोट लेने का काम करती है."

Advertisement

प्रेमचंद और देश के पहले राष्ट्रपति भी मदरसे से ले चुके हैं तालीम

मुंशी प्रेमचंद और देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने भी मदरसे में भी तालीम ली थी. वैसे मध्यप्रदेश में सरकारी मान्यता प्राप्त कुल 1505 मदरसे हैं, जिसमें 9417 ग़ैर मुस्लिम बच्चे भी पढ़ते हैं. मदरसा बोर्ड का संचालन सरकारी स्कूल की तरह होता है जो उर्दू माध्यम में पढ़ाई कराता है, वहीं स्वतंत्र मदरसे जो दर्स-ए-निजामी प्रणाली का पालन करते हैं, विश्वविद्यालय या कॉलेज की तरह काम करते हैं और अक्सर उच्च इस्लामी मदरसों जैसे दारुल उलूम देवबंद और नदवतुल उलेमा से संबद्ध होते हैं. ये मदरसे वैसे उसी पाठ्यक्रम को पढाते हैं जिसकी मान्यता सरकार देती है. तो ऐसे में कुछ भी कानूनन सही नहीं था, तो जिम्मेदारी किसकी है?
 

यह भी पढ़ें : Right to Education: एमपी में हर चौथे बच्चे को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने की फीस दे रही है सरकार - CM मोहन

Advertisement

यह भी पढ़ें : संघर्ष से सफलता तक; MP सरकार की इस योजना से बदली एक मां की दुनिया

यह भी पढ़ें : पुण्यतिथि: भारत में बुलेट ट्रेन का सबसे पहले आइडिया देने वाले रेलमंत्री थे माधवराव सिंधिया, ऐसा था उनका जीवन

यह भी पढ़ें : Kidney Infection: 22 दिनों में 7वां मामला; MP में यहां किडनी में संक्रमण से हो रही है बच्चों की मौत

Advertisement
Topics mentioned in this article