
Rare Earth Material: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निकट, आचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में “रेयर अर्थ और टाइटेनियम थीम पार्क” आकार ले रहा है. अधिकारियों ने बताया कि दुर्लभ खनिजों के खनन और परिशोधन में सशक्त बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को साकार करते हुए शुक्रवार को उच्च-स्तरीय दल ने भोपाल के अचारपुरा इंडियन रेयर अर्थ लिमिटेड के रेयर अर्थ एवं टाइटेनियम थीम पार्क का अवलोकन किया. उच्च-स्तरीय दल प्रदेश में रेयर अर्थ खनिजों की संपूर्ण वैल्यू चेन के विकास और सहयोग के अवसर तलाश रहा है. राज्य सरकार की इस टीम ने संयंत्र में स्वदेशी तकनीक से विकसित रेयर अर्थ धातु निष्कर्षण प्रक्रियाओं की जानकारी ली.
मध्यप्रदेश बनेगा ‘रेयर अर्थ मैटेरियल हब'
— Department of Mineral Resources, MP (@mineraldeptmp) August 8, 2025
▶️ उच्चस्तरीय दल ने आचारपुरा में रेयर अर्थ एवं टाइटेनियम थीम पार्क का किया दौरा
▶️ स्वदेशी तकनीकों, अनुसंधान और प्रसंस्करण क्षमताओं का लिया जायज़ा
▶️ आईआरईएल के साथ नीतिगत सहयोग और औद्योगिक संपर्क बढ़ाने पर हुई चर्चा pic.twitter.com/iZ6MJYq1y4
क्यों खास है ये पार्क?
राज्य सरकार की टीम ने अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का भी अवलोकन किया, जहां उन्नत अनुसंधान, परिशोधन (बेनीफिसिएशन) और प्रसंस्करण तकनीकों के माध्यम से भारत को इस रणनीतिक क्षेत्र में अग्रणी बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं. खनिज विभाग और आईआरईएल के बीच भावी सहयोग पर भी चर्चा हुई, जिसमें नीतिगत सहयोग, तकनीकी विकास और औद्योगिक संपर्क को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया.
इससे प्रदेश में रेयर अर्थ खनिजों के अन्वेषण, प्रसंस्करण और संबद्ध उद्योगों का सशक्त पारिस्थितिकी तंत्र (इको सिस्टम) विकसित किया जा सके. खनिज विभाग के उच्च-स्तरीय दल का यह दौरा प्रदेश को महत्वपूर्ण खनिज प्रसंस्करण और संबद्ध विनिर्माण के केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे देश को रेयर-अर्थ-मटेरियल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना कर वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सशक्त किये जाने के प्रयासों को सहायता मिलेगी.
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं
यह भी पढ़ें : Surguja Royal Palace: सरगुजा राज घराने से पीतल का कीमती हाथी चोरी; CCTV में घटना कैद
यह भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga 2025: हर घर तिरंगा अभियान 2025 को बनाएं जन-आंदोलन : CM मोहन यादव
यह भी पढ़ें : Sampada Portal: डॉक्यूमेंट्स का पेपरलेस ई-पंजीयन करने वाला पहला राज्य बना MP; संपदा 2.0 को मिला अवॉर्ड