MP Weather Update: दीपावली पर कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम? धूप खिलेगी या छाएंगे बादल

MP Weather On Diwali: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है. दीपावली पर प्रदेश का मौसम साफ रहेगा. करीब 10 दिन तक सुबह शाम गुलाबी सर्दी का अहसास होगा. इसके बाद तेज सर्दी शुरू होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Weather On Diwali 2025: दीपावली के दिन सोमवार को मध्य प्रदेश का मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 20 अक्टूबर को प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश की संभावना नहीं है. आसमान साफ रहेगा और दिन में हल्की धूप खिली रहेगी. 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है. इस साल मानसून 3 महीने 28 दिन तक एक्टिव रहा है. प्रदेश में 16 जून को मानसून की एंट्री हुई थी और 13 अक्टूबर को यह विदा हो गया. अभी करीब 10 दिन तक सामान्य मौसम रहेगा, सुबह शाम गुलाबी सर्दी का अहसास होगा. इसके बाद नवंबर से प्रदेश में ठंड का असर शुरू हो जाएगा, जो जनवरी तक अपने चरम पर रहेगा. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, इस बार फरवरी तक भी ठंड पड़ सकती है. इस बार अधिक सर्दी पड़ेगी. इस दौरान पिछले कई वर्षों के रिकॉड भी टूट सकते हैं. साथ ही सर्दियों के दौरान बारिश होने की भी संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ इस बार ज्यादा बार प्रभाव डालेंगे.

20 डिग्री से रहा रात का पारा

मौसम विभाग की ओर से आज शनिवार को इंदौर संभाग के चार जिलों  बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. हालांकि, दोपहर  तीन बजे तक कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई. वहीं, हवा की दिशा बदलने से शुक्रवार को रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई, प्रदेश के ज्यादातर शहरों में रात का पारा 20 डिग्री से अधिक रहा.

ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म कर धमकाया, गंदा वीडियो बनाया, जब मन चाहा तब बुलाया, फोन नहीं उठाया तो तार-तार कर दी इज्जत

Advertisement

ये भी पढ़ें:  Murder In Love Affair: बहन के प्रेमी की हत्या, भाई ने परिजनों के साथ पीट-पीटकर ली जान, देर रात तक चला हंगामा

 ये भी पढ़ें: बहू दहेज में भैंस नहीं लाई तो मार दिया‌! माता-पिता बचपन में गुजरे, शादी के बाद झेला 'नर्क', झकझोर देगा मामला

Advertisement

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने भाजपा विधायक को कहा 'बंदर', बोले- उछल-कूद करता रहता है, मिला ये जवाब