मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर फिलहाल रात के समय कुछ कम जरूर हुआ है, लेकिन सुबह और रात में घना कोहरा अब भी लोगों की परेशानी बना है. शनिवार सुबह प्रदेश के उत्तर और मध्य हिस्सों में कोहरे की चादर छाई रही. डिंडोरी जिले में घना कोहरा रहा. कोहरे का सबसे अधिक असर बैतूल जिले में दिखा, जहां दृश्यता 10 मीटर से भी कम रह गई. जिले में इस सीजन में पहली बार इतना कोहरा देखने को मिला.
सबसे ठंडा रहा पचमढ़ी
मध्य प्रदेश के शहरों के तामपान की बात करें तो शुक्रवार रात पचमढ़ी में सबसे काम 5.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, यह प्रदेश का सबसे ठंडी जगह रही. इसके बाद शिवपुरी में 6. टीकमगढ़ में 8. राजगढ़ में 9. रीवा में 9.2, छतरपुर के नौगांव में 9.2, दतिया और खरगोन में 10 डिग्री तामपान रहा.
15 से 20 दिन तक चल सकती है शीतलहर
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिसंबर में बारिश नहीं होने के कारण मौसम शुष्क रहा, जिसका असर जनवरी में भी दिखाई देगा. अनुमान है कि इस महीने 15 से 20 दिन तक शीतलहर चल सकती है और ठंड का सबसे तीखा असर महीने के दूसरे सप्ताह से महसूस होगा.