MP Weather Update: ठंड से राहत, पर कोहरे की मार... 10 मीटर रही विजिबिलिटी, फिर लौटेगी सर्दी 

मध्यप्रदेश में सर्दी का मिजाज बदल गया है. रात की ठंड में हल्की कमी आई है. हालांकि, सुबह और शाम घने कोहरे का कहर जारी है. कोहरे के कारण प्रदेश के कई जिलों में सुबह विजिबिलिटी काफी कम रही. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP Weather Update: अगले तीन दिन तक प्रदेश में ऐसा ही रहेगा मौसम.

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर फिलहाल रात के समय कुछ कम जरूर हुआ है, लेकिन सुबह और रात में घना कोहरा अब भी लोगों की परेशानी बना है. शनिवार सुबह प्रदेश के उत्तर और मध्य हिस्सों में कोहरे की चादर छाई रही. डिंडोरी जिले में घना कोहरा रहा. कोहरे का सबसे अधिक असर बैतूल जिले में दिखा, जहां दृश्यता 10 मीटर से भी कम रह गई. जिले में इस सीजन में पहली बार इतना कोहरा देखने को मिला.   

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिन तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा. इसके बाद तापमान में एक बार फिर गिरावट आएगी. साथ ही शीतलहर का एक और लंबा दौर शुरू होने की संभावना जताई गई है. 

सबसे ठंडा रहा पचमढ़ी

मध्य प्रदेश के शहरों के तामपान की बात करें तो शुक्रवार रात पचमढ़ी में सबसे काम 5.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, यह प्रदेश का सबसे ठंडी जगह रही. इसके बाद शिवपुरी में 6. टीकमगढ़ में 8. राजगढ़ में 9. रीवा में 9.2, छतरपुर के नौगांव में 9.2, दतिया और खरगोन में 10 डिग्री तामपान रहा.

पेंच की ‘लंगड़ी' बाघिन ने रचा इतिहास, उम्र में सबको पछाड़कर बनी MP की सबसे बुजुर्ग टाइगर क्वीन, यह खास क्यों?

15 से 20 दिन तक चल सकती है शीतलहर 

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिसंबर में बारिश नहीं होने के कारण मौसम शुष्क रहा, जिसका असर जनवरी में भी दिखाई देगा. अनुमान है कि इस महीने 15 से 20 दिन तक शीतलहर चल सकती है और ठंड का सबसे तीखा असर महीने के दूसरे सप्ताह से महसूस होगा.

Advertisement

Jabalpur News: जैन समाज पर टिप्पणी से भड़का विवाद, कोतवाली थाना क्षेत्र में हंगामा, हालात काबू में करने पुलिस ने किया लाठीचार्ज