Madhya Pradesh Today News: आठवीं बार विधायक बने करण सिंह वर्मा को मिला मंत्री पद, कहा विकास के लिए कुछ भी करेंगे

MP Latest News: मंत्री बनाए जाने के बाद करण सिंह वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में चौतरफा विकास कराया जाएगा. उन्होंने इछावर विधानसभा से शैलेंद्र पटेल को बड़े अंतर से हराया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
करण सिंह वर्मा को आठवीं बार विधायक चुना गया है

Madhya Pradesh Today News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradedsh) में सोमवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. इसमें सीहोर (Sehore) के करण सिंह वर्मा (Karan Singh Verma) को भी स्थान दिया गया है. करण सिंह वर्मा जिले की इछावार सीट से 8वीं बार विधायक बने हैं. उन्होंने सोमवार को मंत्री पद की शपथ ली. उनकी गिनती प्रदेश के दिग्गज नेताओं में होती है. उन्हें राजनीति का काफी अनुभव है.

शैलेंद्र पटेल को बड़े अंतर से हराया था

2023 के विधानसभा चुनावों में इस बार भी बीजेपी ने करण सिंह वर्मा पर ही विश्वास जताया था और उन्हें अपना विधानसभा प्रत्याशी बनाया था. करण सिंह वर्मा भी पार्टी की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी शैलेन्द्र पटेल को काफी बड़े अंतर से हराया और आठवीं बार विधायक बने. उन्हें राजनीति में काफी लंबा अनुभव है.


ये भी पढ़ें मोहन मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल समेत कई दिग्गजों ने ली शपथ

इछावर से चुने गए हैं विधायक

इछावर विधानसभा से विधायक करण सिंह वर्मा ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में चौतरफा विकास का कार्य कराया जाएगा. उन्होंने कहा बेरोजगारों और युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए औद्योगिक विकास कराया जाएगा. उन्होंने इस दौरान क्षेत्र की जनता से वादा किया कि क्षेत्र में सड़क, पानी आदि की सुविधाएं पूरी तरह से दी जाएंगी. क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएंगे.

ये भी पढ़ें  पूर्व CM शिवराज को है नए मंत्रियों पर भरोसा! कहा-अनुभव और युवा जोश से संतुलित है मंत्रिमंडल
 

Advertisement