Gwalior : हत्या के प्रयास में BJP विधायक के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानिए क्या है मामला?

Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विधायक प्रीतम लोधी के बेटे पर हत्या का प्रयास करने के आरोप लगे हैं. इस संबंध में पुलिस से भी शिकायत हुई है. ग्वालियर पुलिस ने गया के मामला दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में पुलिस ने हत्या के प्रयास के  मामले में एक भाजपा विधायक के बेटे को हिरासत में लिया है.  पुलिस के मुताबिक, विधायक प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश लोधी ने 31 दिसंबर की रात अपनी एसयूवी कार से एक व्यक्ति को कुचलने की कोशिश की थी.जलालपुर क्षेत्र के रहने वाले प्रीतम लोधी शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा सीट से  भाजपा विधायक हैं. 

विधायक के बेटे पर जान से मारने का आरोप

शिकायतकर्ता रवींद्र यादव ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने बच्चों के साथ अपने घर के बाहर खड़ा था, तो आरोपी दिनेश लोधी ने उस पर तेज रफ्तार एसयूवी कार चढ़ाने की कोशिश की. यादव ने बताया कि आरोप लगाया कि दिनेश लोधी मुझे मारना चाहता था, लेकिन मैंने तुरंत अपने घर के अंदर जाकर खुद को बचा लिया.आरोपी ने इस वाहन के साथ घर के गेट से घुसने की भी कोशिश की. इस घटना में बेटे को चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें भोपाल के फूलों से सजेगा अयोध्या का राम मंदिर, हर मौसम में खिलते हैं बोगनविलिया फूल

जांच चल रही है

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) निरंजन शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 307 समेत भारतीय दंड संहिता (IPC)की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. SUV कार को भी जब्त कर लिया गया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस CCTV फुटेज की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें Hit and Run: क्या है 'हिट एंड रन' का नया कानून जिसे लेकर बवाल काट रहे हैं ट्रक ड्राइवर?

Advertisement
Topics mentioned in this article