MP में SIR शुरू होते ही गरमाई सियासत, कांग्रेस ने पूछा इतनी जल्दबाजी के पीछे क्या है एजेंडा ?

MP SIR News: सिंघार ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बन गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस ने बूथ लेवल एजेंट और कंट्रोल रूम बनाए हैं. इसकी मदद से चुनाव आयोग की गड़बड़ियां को उजागर किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh SIR News:  मध्य प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू होते ही कांग्रेस पार्टी ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसके पीछे के एजेंडे पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर उमंग सिंघार ने गंभीर सवाल खड़े किए.

उन्होंने कहा कि इस काम को बहुत जल्दी में किया जा रहा है. ऐसे में भाजपा को बताना चाहिए कि इसके पीछे का एजेंडा क्या है. इसके साथ ही उन्होंने पूछा, क्या नेशन, वन इलेक्शन की तरफ जा रहे हैं? या वोटर लिस्ट के पुराने घोटाले को साफ करने के लिए किया जा रहा है.

चुनाव आयोग पर साधा निशाना

सिंघार ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बन गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस ने बूथ लेवल एजेंट और कंट्रोल रूम बनाए हैं. इसकी मदद से चुनाव आयोग की गड़बड़ियां को उजागर किया जाएगा.

'एसआईआर भाजपा और आयोग की साजिश'

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का आरोप है कि एसआईआर नाम काटने की साजिश का हिस्सा है. पूर्व मंत्री ने राज्य में संचालित एसआईआर प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पूरा कार्यक्रम चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत से रचा गया एक षड्यंत्र है. इसका उद्देश्य प्रदेश में दलित, आदिवासी, मजदूर और अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाताओं के नाम काटना है.

Advertisement

बिना तैयारी के प्रक्रिया पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि बिना किसी तैयारी और बिना आवश्यक फॉर्म उपलब्ध कराए बीएलओ अधिकारियों को दबाव में काम करने को कहा जा रहा है, जो चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है. उन्होंने कहा कि हम इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं और मजबूती से खड़े हैं. कांग्रेस चुनाव आयोग से सवाल करेगी कि बिना पर्याप्त तैयारी के एसआईआर प्रक्रिया क्यों शुरू की गई है.

संघर्ष की दी चेतावनी

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह कदम भाजपा और चुनाव आयोग का एक सुनियोजित प्रोपेगेंडा है. अगर पिछले चुनावों की मतदाता सूची देखी जाए, तो साफ दिखेगा कि किस तरह सुनियोजित तरीके से गरीब, मजदूर और अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाताओं के नाम हटाए गए थे. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कांग्रेस इस षड्यंत्र को बेनकाब करेगी और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पूरे MP में 'वोटर लिस्ट का सत्यापन' शुरू: घर-घर पहुंचे 65 हजार BLO, जानिए- SIR प्रक्रिया की पूरी डिटेल

बता दें कि मध्य प्रदेश में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीएलओ घर-घर तक दस्तक हासिल करने में जुट गए हैं. वहीं, कांग्रेस लगातार इस प्रक्रिया पर ही सवाल उठा रही है. कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह से बिहार में नाम काटे गए थे, उसी तरह की कोशिश मध्य प्रदेश में भी होगी. कांग्रेस का इन दिनों पचमढ़ी में शिविर चल रहा है, इस शिविर में भी एसआईआर पर चर्चा हो रही है और नेताओं को इस मामले में खास एहतियात बरतने को कहा जा रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- अभी हम जिंदा हैं... फर्जी डेथ सर्टिफिकेट से लाखों का घोटाला; भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी संबल योजना

Topics mentioned in this article