Madhya Pradesh SIR 2025: कलेक्टर ने बीएलओ प्रशिक्षण में दिए निर्देश, बोले- ये काम पूरी गंभीरता के साथ करें

Madhya Pradesh SIR 2025 के तहत अशोकनगर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है. कलेक्टर ने BLO training के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि Voter List Revision का कार्य पूरी गंभीरता और समय पर पूरा किया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh SIR 2025: अशोकनगर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR 2025) का कार्य शुरू हो चुका है. इसी क्रम में मंगलवार को अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ (Booth Level Officers) का प्रशिक्षण और फार्म वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर कलेक्टर ने बीएलओ से कहा कि एसआईआर का काम पूरी गंभीरता और समयबद्ध तरीके से किया जाए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मतदाता सूची पुनरीक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य

कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है. इस काम में बीएलओ की भूमिका बेहद अहम होती है. उन्होंने बताया कि हर बीएलओ को अपने क्षेत्र की मतदाता सूची को ध्यानपूर्वक जांचना है ताकि कोई भी पात्र मतदाता नाम जोड़ने से वंचित न रह जाए.

प्रशिक्षण की बारीकियों को समझें बीएलओ

कलेक्टर ने प्रशिक्षण स्थल पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि प्रशिक्षण केवल औपचारिकता नहीं है. इसमें दी जा रही जानकारी को ध्यान से समझें और हर बिंदु को सही तरीके से लागू करें. उन्होंने बताया कि संघन पुनरीक्षण का कार्य 4 दिसंबर 2025 तक पूरा करना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें- CG Train Accident History: क्या यहां जोखिम भरा है ट्रेन का सफर? 2025 में अब-तक हुए कई हादसें; यहां जानें इतिहास

Advertisement

ऑनलाइन मैपिंग और घर-घर सर्वे का निर्देश

कलेक्टर ने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे BLO App के माध्यम से ऑनलाइन मैपिंग का कार्य समय पर पूरा करें. साथ ही गणना पत्रक का वितरण और उसकी वापसी घर-घर जाकर सावधानीपूर्वक करें. उन्होंने कहा कि बीएलओ को न केवल डेटा इकट्ठा करना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि जानकारी सटीक और अद्यतन हो.

कलेक्टर ने खुद लिया प्रशिक्षण की समीक्षा

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर विभिन्न कक्षों में पहुंचे और बीएलओ से उनकी तैयारियों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने (मौके पर) बीएलओ से बातचीत कर उनकी परेशानियों और सवालों को भी सुना. अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि हर कर्मचारी को आवश्यक सहयोग दिया जाए ताकि एसआईआर का काम बिना किसी बाधा के पूरा हो सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अभी हम जिंदा हैं... फर्जी डेथ सर्टिफिकेट से लाखों का घोटाला; भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी संबल योजना