MP में पुलिस का 'बुलडोजर एक्शन', मानव तस्कर गिरोह के सदस्य का घर किया जमींदोज

Bulldozer Action in Madhya Pradesh: बीते दिनों डूंडालावा गांव से कुछ आरोपियों ने 7 साल की एक बच्ची का अपहरण कर लिया था. पुलिस ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लिया था और 24 घंटे के भीतर शिवपुरी जिले के मायापुर से नाबालिग बच्ची को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इनमें से एक शाहरुख नाम के आरोपी के घर पर पहुंच कर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मानव तस्करों के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन का बुलडोजर एक्शन

Sehore, MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिले के इछावर थाना (Ichhawar) क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने यहां के लोकल मानव तस्कर गिरोह (Human Trafficking) के एक सदस्य के घर पर बुलडोजर (Bulldozer Action) चलाया है. इस सदस्य का नाम शाहरुख था. पुलिस ने घर के साथ उसके अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया है.

ये भी पढ़ें :- शिवपुरी की 'मदर इंडिया' का सपना हुआ पूरा, पीएम जनमन आवास योजना में मिला मकान तो खिल उठा चेहरा

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इछावर थाने के अंतर्गत पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन के तहत मानव तस्कर गिरोह के एक सदस्य के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया. जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी शाहरुख के घर पर बुलडोजर चलाया. साथ ही उसके द्वारा किए गए अवैध निर्माण को भी तोड़ दिया.

7 साल की बच्ची का किया था अपहरण

दरअसल, बीते दिनों डूंडालावा गांव से कुछ आरोपियों ने 7 साल की एक बच्ची का अपहरण कर लिया था. पुलिस ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लिया था और 24 घंटे के भीतर शिवपुरी जिले के मायापुर से नाबालिग बच्ची को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

इनमें से एक शाहरुख नाम के आरोपी के घर पर पहुंच कर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया. कार्रवाई के दौरान पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर दिखाई दी.

ये भी पढ़ें :- MP Politics: मध्य प्रदेश में कांग्रेस को लग रहे झटके पर झटके, अब सीधी में तीन नेता हुए भाजपाई

Advertisement