पत्नी ने ASI पति को दूसरी महिला के साथ पकड़ा, चप्पल से की पिटाई; पुलिस चौकी में जमकर हंगामा 

मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी में बड़ा हंगामा हुआ, जब एक महिला ने अपने ASI पति को दूसरी महिला के साथ पकड़कर chappal से पिटाई कर दी. यह Satna incident, ASI viral video, और police misconduct जैसी चर्चाओं के कारण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Wife Beats Husband Satna: मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने पुलिस चौकी के अंदर अपने ASI पति को दूसरी महिला के साथ पकड़ लिया. गुस्से में भरी पत्नी ने वहीं पर पुलिस पति की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी और चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बने देखते रह गए. मामला सामने आते ही पूरे इलाके में इसकी चर्चा शुरू हो गई है.

चौकी में बना हाई वोल्टेज ड्रामा

सतना जिला अस्पताल परिसर की पुलिस चौकी में बुधवार को अचानक हंगामा मच गया. एक महिला जैसे ही अंदर पहुंची, उसने अपने ASI पति को दूसरी महिला और एक बच्चे के साथ बैठा देखा. यह दृश्य देखते ही वह खुद को संभाल नहीं सकी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी और पति की पिटाई कर दी. 

पत्नी ने पति पर लगाया बेवफाई का आरोप

गुस्से से तमतमाई महिला ने अपने पति ASI रामायण सिंह पर बेवफाई के गंभीर आरोप लगाए. उसका कहना था कि उसका पति लंबे समय से दूसरी महिला के साथ नाजायज संबंध रख रहा है. आरोप लगाते-लगाते वह अचानक पति पर टूट पड़ी और उसके साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई करने लगी.

ये भी पढ़ें- शहीद आशीष शर्मा के भाई को SI की नौकरी, परिवार को 1 करोड़ रुपए, गांव में बनेगा पार्क व स्टेडियम

Advertisement

पुलिसकर्मी देखते रहे तमाशा

हैरानी की बात यह रही कि चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कोई हस्तक्षेप नहीं किया. वे दूर खड़े होकर मामला देखते रहे. पत्नी और ASI के बीच मारपीट और तेज बहस कई मिनट तक चलती रही, लेकिन किसी ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की.

बढ़ते हंगामे के बाद दोनों पक्षों को थाने भेजा

जब मामला ज्यादा बढ़ता दिखा, तब पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर सतना कोतवाली भेज दिया. यहां दोनों की बात सुनी जा रही है और आगे की जांच कोतवाली थाना कर रहा है. फिलहाल दोनों में से किसी ने भी औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- PM Shri Paryatan Helicopter Sewa: एमपी में PM श्री हेलीकॉप्टर सेवा शुरू; NDTV ने भरी उड़ान, ऐसे करें बुकिंग