सरेराह ऑटो चालक को गोली मारी, चार राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत

सतना में दिनदहाड़े हुई फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई. रीवा रोड स्थित महिंद्रा शोरूम के सामने अज्ञात बदमाशों ने एक ऑटो चालक को चार राउंड गोली मारी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मामूली टक्कर के बाद विवाद बढ़ने की बात सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Satna firing incident: सतना शहर में शनिवार को दिनदहाड़े हुई फायरिंग की एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में डर का माहौल पैदा कर दिया. कोलगवां थाना क्षेत्र के रीवा रोड पर महिंद्रा एजेंसी के सामने अज्ञात बदमाशों ने एक ऑटो चालक पर सरे राह गोलियां चला दीं. अचानक हुई इस वारदात से वहां मौजूद लोग सहम गए और कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा‑तफरी मच गई.

यह घटना रीवा रोड स्थित महिंद्रा शोरूम के सामने उस वक्त हुई, जब ऑटो चालक अपनी गाड़ी खड़ी किए हुए था. तभी अपाचे बाइक पर सवार तीन युवकों से ऑटो की मामूली टक्कर हो गई. बात बढ़ते‑बढ़ते विवाद में बदल गई और कुछ ही देर बाद हालात हिंसक हो गए.

पीड़ित की पहचान और विवाद की वजह

घायल ऑटो चालक की पहचान कल्लू केवट के रूप में हुई है. पीड़ित के मुताबिक, टक्कर के बाद बाइक सवार युवक उससे जबरन पैसे मांगने लगे. कल्लू ने बाइक की मरम्मत कराने की बात कही, लेकिन आरोपी नकद पैसे लेने पर अड़ गए और लगातार दबाव बनाते रहे.

फायरिंग से मची अफरा‑तफरी

पीड़ित का कहना है कि विवाद के दौरान आरोपियों ने उसके ऑटो की चाबी छीन ली. कुछ देर बाद चार लोग दोबारा मौके पर पहुंचे और बिना किसी चेतावनी के फायरिंग शुरू कर दी. कुल चार राउंड गोलियां चलीं, जिनमें से दो गोलियां कल्लू को लगीं एक उसके दाहिने पैर में और दूसरी उसकी पैंट की जेब में रखे मोबाइल फोन पर. इसके अलावा दो राउंड हवाई फायर कर बदमाशों ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी.

Advertisement

घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को तुरंत सदैव जिला अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया. चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उसके हालात स्थिर बताए जा रहे हैं, लेकिन गोली लगने के कारण उसे चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है.

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही कोलगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.

Advertisement

इलाके में बना हुआ है डर का माहौल

खुलेआम हुई इस फायरिंग की घटना के बाद इलाके के लोग सहमे हुए हैं. दिनदहाड़े सड़क पर चली गोलियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.