Madhya Pradesh Police: 'गुंडागर्दी पाप है' के नारे लगवाने के बाद पुलिस ने मारपीट के आरोपियों को भेजा जेल

दरअसल 26 जनवरी को इंडोर स्टेडियम के पास से शुरू हुआ मामूली विवाद धक्का मुक्की से होते हुए खतरनाक होता चला गया. आरोपी युवकों ने सूचित नेवारे को दौड़ा - दौड़ाकर पीटा और मारते-मारते सम्राट नगर तक ले गए. मामले मे हड़कप उस समय मचा जब इस पूरे घटना का वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

Madhya Pradesh News: बालाघाट (Balaghat) के वारासिवनी में 26 जनवरी को मामूली विवाद के चलते कोस्ते निवासी सूचित नेवारे पर जानलेवा हमला हुआ था. पुलिस ने हमला करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों से नारे भी लगवाए, पुलिस ने इन आरोपियों से 'गुंडा गर्दी पाप है' के नारे लगवाए. इन नारों के साथ इन आरोपियों को थाना परिसर से तहसीलदार न्यायालय पेश किया गया. जहां से इन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

वीडियो हुआ तेजी से वायरल

दरअसल 26 जनवरी को इंडोर स्टेडियम के पास से शुरू हुआ मामूली विवाद धक्का मुक्की से होते हुए खतरनाक होता चला गया. आरोपी युवकों ने सूचित नेवारे को दौड़ा - दौड़ाकर पीटा और मारते-मारते सम्राट नगर तक ले गए. मामले मे हड़कप उस समय मचा जब इस पूरे घटना का वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें NDTV Interview With Akshay Oberoi : 'फाइटर' के प्रोड्यूसर ने मुझे एक साल बाद किया फोन, खुशी का नहीं रहा ठिकाना

Advertisement

आरोपियों को भेजा गया जेल

इस वीडियों मे आरोपी युवक, सूचित नेवारे को बेल्ट के साथ-साथ ईंटों से मार रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद गुवारी समाज सहित नगर के अन्य गणमान्य लोगों ने युवकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी,  इसके बद पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद आरोपियों को ढूंढ़ निकाला और फरार आरोपीयों युवक विशाल, महेन्द्र, आशीष, सुमेस को थाना परिसर से न्यायालय तक उनकी पदयात्रा निकालकर तहसीलदार न्यायालय के समक्ष ईस्तगासा के तहत पेश किया और सभी को जेल भेज दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें भोपाल में पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत, कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Topics mentioned in this article