India Drug Bust: मध्य प्रदेश की शिवपुरी पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी लगातार कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हासिल की है. तीन महीने से फरार चल रहे एक शातिर तस्कर को पुलिस ने आखिरकार पकड़ लिया. उसके पास से 56 लाख रुपये की स्मैक बरामद हुई है. जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह सिर्फ मध्य प्रदेश तक सीमित नहीं था, बल्कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी सक्रिय था. यह गिरफ्तारी नशा कारोबार की बड़ी कड़ी पकड़ने जैसा माना जा रहा है.
शिवपुरी पुलिस काफी समय से निलेश लोधी नाम के एक तस्कर की तलाश में थी. आरोपी हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह एक धार्मिक आयोजन के दौरान गांव लौटेगा. इसी आधार पर दबिश देकर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
56 लाख की स्मैक और बाइक बरामद
अमोला और करैरा पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी से 280 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी कीमत करीब 56 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी की बाइक भी जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये है. मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई.
मुखबिर की सूचना पर शुरू हुई कार्रवाई
14 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामकुड़ी मंदिर की पुलिया के पास एक युवक स्मैक बेचने की कोशिश में खड़ा है. अमोला टीआई अंशुल गुप्ता और अमोलपठा चौकी प्रभारी अभिमन्यु राजावत ने टीम बनाकर तुरंत कार्रवाई की. बताए गए हुलिए के युवक को पकड़कर तलाशी ली गई, जिसमें तस्करी का पूरा माल मिला.
ये भी पढ़ें- बिहार जीत पर PM मोदी क्या बोले? रिजल्ट के बाद ऐतिहासिक भाषण से ‘उड़ाया गर्दा', जानें 10 बड़ी बातें
कई राज्यों में फैला हुआ था नशा तस्करी का नेटवर्क
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अकेला नहीं, बल्कि एक संगठित नेटवर्क के साथ काम कर रहा था. यह नेटवर्क मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सक्रिय बताया जा रहा है. आरोपी लंबे समय से स्थानीय इलाकों में फुटकर स्मैक बेचकर नशा फैला रहा था.
पुलिस बड़े तस्करों की तलाश में जुटी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ जारी है और आरोपी से मिले सुरागों के आधार पर बड़े कारोबारियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Election Result 2025: खेसारी हारे, मैथिली, रितेश पांडे और ज्योति सिंह का पहले चुनाव में क्या हाल, कौन जीता?