पीथमपुर में दर्दनाक हादसा. मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 10 से ज्यादा घायल, 3 की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश के पीथमपुर में बुधवार को मजदूरों से भरी एक पिकअप आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर संजय जलाशय चौकी क्षेत्र में पलट गई. इस दुर्घटना में 10 से अधिक मजदूर घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Accident News: मध्यप्रदेश के धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक नगर क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस हादसे में 10 से अधिक मजदूर घायल हो गए, जिनमें तीन से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना आगरा–मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर संजय जलाशय चौकी क्षेत्र की है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन पीथमपुर से मजदूरों को खेत में मजदूरी कराने के बाद वापस ला रही थी.

इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पिकअप को ओवरटेक करने का प्रयास किया. अचानक हुए इस ओवरटेक के कारण पिकअप चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वाहन असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया.

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को वाहन से बाहर निकाला. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पीथमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.

Advertisement

डॉक्टरों के अनुसार, अधिकांश मजदूरों को हाथ-पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद तीन से अधिक मजदूरों की हालत नाजुक होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.

सूचना मिलते ही संजय जलाशय चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे पर यातायात को नियंत्रित किया. पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल ओवरटेक करने वाली कार के चालक की पहचान और भूमिका को लेकर जांच जारी है.

Advertisement

इस हादसे के बाद एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाह ओवरटेकिंग को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं, खासकर मजदूरों को ढोने वाले वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था पर.

यह भी पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेयी: मध्यप्रदेश में वो चुनाव, जिन पर टिकी थी पूरे देश की नजर, ग्वालियर-विदिशा जीते या हारे? 

यह भी पढ़ें : 
 मयंक स‍िंह कैसे बना झारखंड का डॉन, राजस्‍थान से 1700 KM दूर जाकर गैंगस्‍टर बनने की पूरी कहानी क्‍या है?

Advertisement