Panchayat Sachiv Retirement Age MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने भोपाल में भेल दशहरा मैदान पर आयोजित प्रदेश स्तरीय पंचायत सचिव सम्मेलन (Panchayat Sachiv Sammelan) में कहा कि हमारी पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत सचिव जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की धुरी हैं. वे सरकारी नीति-निर्णयों और योजनाओं को क्रियान्वित कर धरातल पर उतारते हैं. राज्य सरकार, पंचायत, पंचायत सचिव और पंच परमेश्वर के सहयोग से जनकल्याण के साथ विकास के पैमाने पर आगे बढ़ रही है. हम रामराज की कल्पना करें तो पंचायत सचिव एक प्रकार से पंचायती राज में हनुमान जी की भूमिका में काम करते हैं. इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने पंचायत सचिवों के लिए कई घोषाणाएं भी की हैं.
भारत की आत्मा गांवों में बसती है : CM मोहन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए CM ने कहा कि सच्चे अर्थों में भारत की आत्मा गांवों में बसती है. अगर देश का विकास करना है तो गांवों को विकसित करें, देश अपने आप आगे बढ़ता चला जाएगा. इसी उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण अंचलों में उद्योग स्थापित करने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि हमारे गांव ही स्वावलंबी भारत की नींव हैं. राज्य सरकार पंचायती राज व्यवस्था के माध्यम से सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही है.
प्रधानमंत्री आवास हो या आर्थिक सहायता का लाभ, सभी जनकल्याणकारी कार्य पंचायत सचिव ही पूर्ण कराते हैं. वे ग्रामीण परिवारों के लिए एक सदस्य के नाते संपूर्ण जिम्मेदारी के साथ काम करते हैं. ऐसे में पंचायत सचिवों की चिंता करना सरकार का कर्तव्य है. पंचायत सचिवों के लिए जिला स्तर पर कैडर का गठन करने के साथ उन्हें डिजिटल भारत के निर्माण के लिए सभी तरह के तकनीकी संसाधनों से लैस किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Adarsh Gram Panchayat: आदर्श ग्राम पंचायत कागपुर को बड़ी सौगात; CM मोहन द्वारा हितलाभ का वितरण
पंचायत को मिला सम्मान : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायत को सम्मान, संसाधन और आधुनिकता देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. पंचायत के लिए सुसज्जित कार्यालय अटल भवन सामुदायिक भवनों के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों के प्रशिक्षण से केवल कौशल नहीं अपितु प्रशासकीय व्यवस्था की संस्कृति को बदलने का प्रयास किया गया है. राज्य सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय और वाहन भक्तों में वृद्धि की है. इसके साथ ही सरपंचों को 25 लाख रुपए तक के कार्य करने का अधिकार दिया गया है.
पंचायत सचिवों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पंचायत सचिवों के सेवाकाल की आयु सीमा 62 वर्ष निर्धारित की गई है. उनके लिए 7वें वेतनमान के आदेश जारी किए जा चुके हैं. पंचायत सचिवों को विशेष भत्ते का भी लाभ दिया जाएगा. सेवाकाल में पंचायत सचिव की मृत्यु होने पर परिवार को दी जाने वाली डेढ़ लाख रुपए की आकस्मिक सहायता राशि अनुकंपा नियुक्ति के बाद वापस नहीं ली जाएगी. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों के वेतनमान और अन्य सेवा शर्तों के लिए कमेटी बनाकर विचार किया जाएगा.
पंचायत सचिव का दायित्व केवल नौकरी नहीं, जन सेवा का है पवित्र अवसर : पंचायत मंत्री
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि ग्राम सभा से लेकर विकास कार्यों के क्रियान्वयन तक हर प्रक्रिया की धूरी पंचायत सचिव हैं. उनका दायित्व केवल नौकरी नहीं, जन सेवा का पवित्र अवसर है. पंचायत सचिवों को आयुष्मान कार्ड योजना के दायरे में लाने की शुरुआत कर दी गई है. पंचायत सचिवों को मिलने वाला 1300 रुपये भत्ता भी प्रारंभ किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : MP के सरपंचों को हैं 25 लाख रुपये तक के कार्य कराने के अधिकार; CM मोहन ने पंचायत व्यवस्था पर ये कहा
यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार
यह भी पढ़ें : 2.30 बजे रात बिजली विभाग का छापा; घर पर अकेली थी महिला, सेल्फ डिफेंस में फेंके ईंट-पत्थर, उसके बाद ये हुआ